मुंबई, 16 मई: उत्तर प्रदेश के बेहद छोटे से जिले बुलंदशहर में जन्मी अभिनेत्री सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1985 में हुआ था. अपनी शुरूआती शिक्षा इन्होंने नोएडा के डेल्ही पब्लिक स्कूल से की और दिल्ली के गार्गी कॉलेज ने फिलॉसफी में ग्रेजुएशन करने के बाद मॉडलिंग इंडस्ट्री में आ गयीं।
सोनल ने बॉलीवुड में आने से पहले ही अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर दिया था. साल 2005 में मलेशिया में हुई मिस वर्ल्ड टूरिज़्म 2005 में इन्होंने ख़िताब देश के नाम किया। सोनल के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है कि वह पहली भारतीय महिला थीं जिनको इस खिताब से नवाज़ा गया था.
सोनल सबसे पहले हिमेश रेशमिया के फेमस गाने आपका सुरूर में दिखीं थीं. इस एल्बम में उनको देखकर उनको मूवी जन्नत में इमरान हाशमी के अपोजिट रोल मिला था.
फिलहाल सोनल अभी बॉलीवुड में बेहद इन्वॉल्व नहीं है लेकिन जल्द ही उनको आप फिल्म पल्टन में देखेंगे।