जिस नाक को छुपाते थे शाहरुख, उसी की वजह से मिली थी पहली फिल्म, जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में कुछ अनछुए पहलू

By वैशाली कुमारी | Published: November 2, 2021 03:48 PM2021-11-02T15:48:40+5:302021-11-02T15:50:39+5:30

किंग खान, बादशाह, बाजीगर किंग ऑफ रोमांस, ये सब एक ही इंसान के उपनाम हैं जिसे दुनियां शाहरुख खान के नाम से जानती है। आज दिलों के इसी बादशाह का जन्मदिन है, शाहरुख का जन्मदिन कई मामलों में खास है, बेटे आर्यन की रिहाई ने किंग खान की खुशी कई गुना बढ़ा दी है।

Happy birthday shahrukh khan, Shahrukh used to hide the nose, because of that he got the first film | जिस नाक को छुपाते थे शाहरुख, उसी की वजह से मिली थी पहली फिल्म, जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में कुछ अनछुए पहलू

शाहरुख खान

Highlightsशाहरुख ने 1991 में हेमा मालिनी की फिल्म 'दिल आशना है' से बॉलीवुड में कदम रखा थाइस फिल्म में वह सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए थे

किंग खान, बादशाह, बाजीगर किंग ऑफ रोमांस, ये सब एक ही इंसान के उपनाम हैं जिसे दुनियां शाहरुख खान के नाम से जानती है। आज दिलों के इसी बादशाह का जन्मदिन है, शाहरुख का जन्मदिन कई मामलों में खास है, बेटे आर्यन की रिहाई ने किंग खान की खुशी कई गुना बढ़ा दी है। फैंस की दुआ और किंग की कोशिश ही थी जिसने आर्यन खान को सकुशल घर वापसी कराने में बड़ी भूमिका निभाई।

चलिए ये तो रही बेटे आर्यन के रिहाई की बात, अब बात करते हैं शाहरुख के शानदार बॉलीवुड करिअर और उनके निजी जिंदगी की कुछ रोचक बातों पर।

शाहरुख ने बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, बादशाह, चक दे इंडिया, पहेली, और मै हूं ना जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले शाहरुख ने कुछ दिनों तक कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट किया।  2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख जवानी में मुम्बई पहुंचे तब उन्हें भी नहीं पता था कि दिल्ली से मुंबई तक का सफर उन्हें देश का सबसे बड़ा स्टार बना देगा। 

हर दिल पर राज करने वाले शाहरुख आज करोड़ों के मालिक हैं, यहां तक कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख का नाम टॉप पर आता है। इनके फिल्मी करियर का बहुत ही रोचक किस्सा जो खुद शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया,  आप जानते हैं कि कि शाहरुख को स्टार बनाने में सबसे बड़ा कारण उनकी नाक थी। उनकी नाक ही है जिसकी वजह से शाहरुख को उनकी पहली फिल्म मिली थी। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने एक इंटरव्यू में किया था।

शाहरुख ने खुलासा किसा था कि उन्हें अपनी नाक पसंद नहीं थी, वह अक्सर अपनी बड़ी नाक को छिपाया करते थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जो नाक वह छिपा रहे हैं वही उनकी किस्मत बदल देगी। दरअसल हुआ ये की शाहरुख को उनकी पहली फिल्म इसी नाक के कारण मिली थी।

शाहरुख ने 1991 में हेमा मालिनी की फिल्म 'दिल आशना है' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि इस फिल्म में वह सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए थे। फिल्म के दौरान हेमा मालिनी ने शाहरुख को बताया था कि उन्हें ये फिल्म उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी नाक की वजह से मिली है। हेमा मालिनी ने उनसे कहा था कि 'तुम्हारी नाक दूसरों से बहुत अलग है।

Web Title: Happy birthday shahrukh khan, Shahrukh used to hide the nose, because of that he got the first film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे