Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने शेयर की आधी रात को जन्मदिन की तस्वीर, बताया ऐसे मना रहा हूं बर्थडे

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 2, 2018 09:17 IST2018-11-02T05:26:52+5:302018-11-02T09:17:05+5:30

Shah Rukh Khan Happy Birthday Celebration Pics (शाहरुख खान बर्थडे सेलिब्रेशन ):बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। शाहरुख खान आज(2 नवम्बर) को अपना 53वें जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर #HappyBirthdaySRK, #HappyBirthdayShahRukhKhan, #SRKDay, #KingKhan और #Mannat भी ट्रेंड कर रहा है। 

Happy Birthday Shah Rukh Khan: Shah Rukh Khan share Birthday celebration photos | Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने शेयर की आधी रात को जन्मदिन की तस्वीर, बताया ऐसे मना रहा हूं बर्थडे

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने शेयर की आधी रात को जन्मदिन की तस्वीर, बताया ऐसे मना रहा हूं बर्थडे

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। शाहरुख खान आज(2 नवम्बर) को अपना  53वें जन्मदिन मनाएंगे। शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर सेलिब्रेशन, पार्टी और उनके घर मन्नत के बाहर फैन्स के हुजूम लगता है। 

शाहरुख के चाहने वालों के मन में कई सवाल होंगे कि आखिर बॉलीवुड के किंग अपना जन्मदिन कैसे मनाते हैं। तो लीजिए अब शाहरुख ने खुद ही अपने जन्मदिन की रात(एक नवम्बर की रात 12 बजे के बाद) की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। 

शाहरुख ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा, पत्नी(गौरी खान) के साथ फेड केक...मेरी फैमिली और मन्नत के बाहर खड़े फैंस से मिलिए... और मैं मोनो डील गेम खेल रहा हूं गर्ल गैंग के साथ। जन्मदिन की बधाई और प्यार के लिए शुक्रिया। 


शाहरुख ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह पत्नी गौरी खान को केक खिलाते दिख रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में वह अपने घर के बालकनी से फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में वह मोनो डील गेम खेलते दिख रहे हैं। (ये तीनों तस्वीर शाहरुख ने कोलाज करके पोस्ट की है।)

शाहरुख का जन्मदिन ट्विटर पर टॉप ट्रेंड

शाहरुख के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने बधाईयों का ताता लगा दिया है। ट्विटर पर #HappyBirthdaySRK, #HappyBirthdayShahRukhKhan, #SRKDay, #KingKhan और #Mannat भी ट्रेंड कर रहा है। 

किंग खान जन्मदिन के मौके पर मूवी जीरो का ट्रेलर करेंगे लॉन्च

किंग खान अपने जन्मदिन के इस मौके पर वे अपने फैंस को खास सौगात देंगे। शाहरुख अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी जीरो का ट्रेलर लॉन्च आज करने वाले हैं।  खबर है कि मुंबई के वडाला स्थित सिनेमाहॉल में मूवी का ट्रेलर रिलीज होगा।

फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। हाल ही में मूवी के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं। जिनमें शाहरुख, अनुष्का और कटरीना कैफ नजर आ रहे हैं। 

शाहरुख के शुरुआती दिन

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है। उनकी मां लतीफ फातिमा है। शाहरुख का कहना है कि उनके पिता पठानी और मां हैदराबादी हैं।

शाहरुख खान की शुरुआती पढ़ाई कोलंबस स्कूल दिल्ली से हुई। इसके बाद स्नातक के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी का हंसराज कॉलेज ज्वॉइन किया। उन्होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन से अभिनय के गुर सीखे। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से परास्नातक की पढ़ाई की।

English summary :
Shah Rukh Khan Happy Birthday Celebration Pics: King Khan of Bollywood is Shahrukh Khan's birthday today. Shahrukh Khan celebrate his 53rd birthday today (November 2). Shahrukh share his birthday pics with their fans on social media.


Web Title: Happy Birthday Shah Rukh Khan: Shah Rukh Khan share Birthday celebration photos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे