बर्थडे स्पेशल : कभी नशे के आदी हो गए थे प्रतीक बब्बर, जानें ऐसी ही जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 28, 2018 08:03 AM2018-11-28T08:03:43+5:302018-11-28T08:03:43+5:30

happy birthday prateik babbar ( हैप्पी बर्थडे प्रतीक बब्बर): धीरे धीरे अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में छाप छोड़ने वाले प्रतीक बब्बर का आज जन्मदिन है। 28 नवंबर, 1986 को जन्में प्रतीत राज बब्बर और स्म‍िता पाटिल के बेटे हैं।

happy birthday prateik babbar: prateik babbar birthday special unknown facts | बर्थडे स्पेशल : कभी नशे के आदी हो गए थे प्रतीक बब्बर, जानें ऐसी ही जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

बर्थडे स्पेशल : कभी नशे के आदी हो गए थे प्रतीक बब्बर, जानें ऐसी ही जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Highlightsप्रतीक बब्बर के पिता राज बब्बर अभिनेता और राजनेता हैं। उनकी माँ स्मिता पाटिल एक्टर थीं।प्रतीक की माँ स्मिता पाटिल की प्रसव के दौरान ही मृत्यु हो गयी थी। प्रतीक का पालन-पोषण उनके ननिहाल में हुआ।प्रतीक बब्बर ने 'जाने तू या जाने ना' से डेब्यू किया था।

धीरे-धीरे अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में छाप छोड़ने वाले प्रतीक बब्बर का आज जन्मदिन है।  28 नवंबर, 1986 को जन्में प्रतीत राज बब्बर और स्म‍िता पाटिल के बेटे हैं। शायद यही कारण है कि फैंस उनको उसी तराजु में तौलते हैं लेकिन प्रतीक की बात की जाए तो वह इस सबसे बिल्कुल अलग हैं। 

प्रतीक के जन्म के समय ही उनकी मां स्मिता का निधन हो गया था, जिसके बाद से प्रतीक अपनी नानी के पास रहकर बढ़े हुए हैं। उन्होंने मुंबई में एवीएम बांद्रा से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने सेन्ट एंड्रियो कॉलेज से ग्रेजुएशन शुरू किया था लेकिन उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी। तमाम उतार-चढ़ाव की जिंदगी देखने वाले प्रतीक के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को आज जानते हैं-


करियर की शुरुआत

फिल्मों में बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करने से पहले प्रतीक ने एड फिल्म मेकर प्रहलाद कक्कड़ के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। उन्होंने काफी समय तक प्रहलाद से काम की बारीकियों को समझा था। इसके बाद उन्होंने सबसे पहली फिल्म इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा के साथ 'जाने तू या जाने ना' की थी। जिसमें वह जेनेलिया के भाई के किरदार में नजर आए थे। 

ड्रग्स के थे आदी

कम उम्र से ही प्रतीक को नशे ने घेर लिया था। प्रतीक बब्बर ने अपनी ड्रग्स की लग पर खुद कहा था कि वह इसके जबरदस्त नशे के आदी हो गए थे। शायद लोगों को लगता होगा कि किसी भी बॉलीवुड सेलेब को नशे की लत होना आम बात है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था, मुझे नशे की लत मेरी जिंदगी की रियलिटी की वजह से लगी। लेकिन वह बुरी तरह से ड्रग्स की लत में डूबे हुए थे।

पिता से नफरत

ऐसे तो हर किसी को पता है कि स्मिता के निधन के बाद से प्रतीक अपनी नानी के पास रहकर बड़े हुए हैं और उनके और उनके पिता के बीच काफी दूरिया हैं। 
लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब कहा गया कि प्रतीक बब्बर अपने पापा से नफरत करते हैं। दरअसल प्रतीक के जन्म के कुछ ही दिनों में स्मिता पाटिल की डेथ हो गई थी। इसके बाद से प्रतीक अपनी नानी के पास रह कर बड़े हुए। प्रतीक ने एक समय में अपना सरनेम बब्बर लगाना भी बंद कर दिया था।


प्रतीक के अफेयर

प्रतीक का बॉलीवुड नें अफेयर सबसे तगड़े उनकी को-स्टार रहीं अभिनेत्री एमी जैक्सन से ही रहा। इतना ही नहीं फिल्म एक दीवाना था के समय उन्होंने अपने हाथ पर एमी के नाम का टैटू भी बनवाया था। सिर्फ इतना ही नहीं एमी ने भी हाथ पर प्रतीक के नाम का टैटू करवाया था। उसके कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे। हांलाकि दोनों ने अपने रिश्ते पर ना पहले कुछ कहा था ना अलग होने के बाद ही कुछ कहा था।

English summary :
Happy Birthday Prateik Babbar, Biography, Unknown Facts, Best Movie, songs: Prateik Babbar son of indian veteran actor and congress leader raj babbar. He was Born on November 28, 1986, is the son of Raj Babbar and Smita Patil.


Web Title: happy birthday prateik babbar: prateik babbar birthday special unknown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे