Happy birthday: जब ग्लैमरस किरदार करके थक गई थीं लारा दत्ता, बॉलीवुड में टाइपकास्ट से बचने के लिए छोड़ी कई फिल्में

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 16, 2021 10:34 IST2021-04-16T10:34:05+5:302021-04-16T10:34:05+5:30

Lara Dutta Birthday: लारा दत्ता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं। उनकी फिल्म 'हाउसफुल' अपने समय की सबसे हिट फिल्म थी।

happy birthday lara dutta got sick to play sexy and glamours role quit many movies | Happy birthday: जब ग्लैमरस किरदार करके थक गई थीं लारा दत्ता, बॉलीवुड में टाइपकास्ट से बचने के लिए छोड़ी कई फिल्में

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsलारा दत्ता का आज बर्थडे, मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के कुछ वर्षों बाद रखा था बॉलीवुड में कदमलारा की पहली फिल्म 'अंदाज' थी, जिसके लिए उन्हें 'बेस्ट फिल्मफेयर फीमेल डेब्यू' का अवॉर्ड भी मिला थालारा के अनुसार बॉलावुड में अक्सर लोग एक्टर पर बॉक्स ऑफिस के हिसाब से लेबल लगा देते हैं, जिससे उन्हें निराशा भी हुई

मुंबई: लारा दत्ता का आज जन्म दिन है। वे आज यानी 16 अप्रैल को 43 साल की हो गई हैं। लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स से लेकर फिल्मों में ग्लैमरस किरदार तक निभाया। साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा की पहली फिल्म 2003 में 'अंदाज' आई थी। इसके लिए उन्हें 'बेस्ट फिल्मफेयर फीमेल डेब्यू' भी मिला।

इसके बाद उन्होंने मस्ती, नो एंट्री और भागमभाग जैसी कई फिल्में की लेकिन साथ ही लारा को लगने लगा था कि बॉलीवुड में उन्हें सेक्सी और ग्लैमरस किरदार के लिए टाइपकास्ट किया जा रहा है ।

 स्टार नहीं एक अच्छी अभिनेत्री बनना था - लारा

'द एशियन एज' को दिए अपने इंटरव्यू में लारा ने बताया कि उनकी चाहत कभी स्टार बनने की नहीं थी। वह बॉलीवुड में एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर काम करना चाहती थी लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वे निराश भी हुई। उनके अनुसार बॉलीवुड में लोग एक्टर पर बॉक्स ऑफिस के हिसाब से लेबल लगा देते हैं। 

लारा ने बताया कि वे सेक्सी औऱ ग्लैमरस किरदार करके थक चुकी थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में काम करना था इसलिए मैंने कई ग्लैमरस फिल्में छोड़ दी थी।' 

बेटी के जन्म के बाद लारा ने बनाई फिल्मों से दूरी

लारा दत्ता ने 2011 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली थी। 2012 में लारा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया , जिसका नाम सायरा था। बेटी के जन्म के बाद लारा दत्ता ने फिल्मों से दूरी बना ली और उन्होंने अपना पूरा समय अपनी बेटी को देना तय किया।

लारा कहती है कि जब सायरा का जन्म हुआ तो एक मां के रूप में मेरा उसके साथ रहना बहुत जरूरी था इसलिए मैंने और महेश ने ये तय कर लिया था कि एक माता-पिता के रूप में हमदोनों में से कोई एक हमेशा सायरा के साथ रहेगा । 
 बेटी के जन्म के बाद लारा सिंह ईज बिलिंग मूवी में एमिली के किरदार में नजर आई थीं । एक प्रोड्यूसर के रूप में लारा ने 'चलो दिल्ली' फिल्म का निर्माण किया था। 

Web Title: happy birthday lara dutta got sick to play sexy and glamours role quit many movies

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे