Happy Birthday Kareena Kapoor: हबी सैफ अली खान ने करीना के बर्थडे पर की है खास तैयारी, जानें एक्ट्रेस को क्या मिलेगा सरप्राइज

By अंजली चौहान | Updated: September 21, 2024 14:54 IST2024-09-21T14:52:26+5:302024-09-21T14:54:14+5:30

Happy Birthday Kareena Kapoor: करीना कपूर 21 सितंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेता ने 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी से अभिनय की शुरुआत की।

Happy Birthday Kareena Kapoor Hubby Saif Ali Khan has made special preparation on Kareena birthday know what surprised the actress will get | Happy Birthday Kareena Kapoor: हबी सैफ अली खान ने करीना के बर्थडे पर की है खास तैयारी, जानें एक्ट्रेस को क्या मिलेगा सरप्राइज

Happy Birthday Kareena Kapoor: हबी सैफ अली खान ने करीना के बर्थडे पर की है खास तैयारी, जानें एक्ट्रेस को क्या मिलेगा सरप्राइज

Happy Birthday Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उनकी फैमिली और फैन्ड्स उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। पत्नी करीना के बर्थडे पर सैफ अली खान खास तैयारियां कर रहे हैं ताकि वह करीना के इस दिन को और खास बना सके। सैफ अली खान ने जूम के साथ खास बातचीत में यह खुलासा किया कि वह करीना के बर्थडे पर क्या खास कर रहे हैं। सैफ अली खान कहा, "माता-पिता के साथ पारिवारिक दोपहर का भोजन, और बाद में, बच्चे और हम साथ में रात का खाना बना रहे हैं। यह एक अंतरंग शाम है... संगीत और थोड़ी वाइन... हमें ऐसा करना बहुत पसंद है... बच्चों और मुझे शायद सुबह उसका नाश्ता बनाना चाहिए... अगर मैं उन्हें उसके उठने से पहले तैयार कर सकूँ।"


बर्थडे प्लान के बारे में बताने के अलावा सैफ से जब करीना के बारे में सबसे पसंदीदा चीज पूछी गई तो उन्होंने जबाव दिया कि उन्हें करीना में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। सैफ ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें करीना की वफादारी पसंद है। वह अपने दोस्तों की सबसे अच्छी और सबसे विचारशील दोस्त है। वह उदार और दयालु है, व्यावहारिक और एक सुपरस्टार है। वह सबसे सकारात्मक व्यक्ति है जिसे मैं जानता हूँ। काम और परिवार के मामले में उसका संतुलन, और यात्रा और घर पर शांत रहना, और अविश्वसनीय स्तर पर मल्टीटास्किंग ..मैं उसके जैसा किसी से कभी नहीं मिला। मैं और भी बहुत कुछ कह सकता हूँ।


मालूम हो कि करीना कपूर 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। एक्टिंग की दुनिया में करीना ने जबसे कदम रखा है कामयाबी ने उनके कदम चूमे हैं। बतौर एक्ट्रेस करीना कपूर ने साथ 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी से अभिनय की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक करीना ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में की है। हाल ही में करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स रिलीज हुई है। इनके अलावा, उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया और इंस्टाग्राम पर अपने अब तक के लोकप्रिय प्रदर्शनों का एक वीडियो साझा किया, जिसमें जब वी मेट, चमेली, के3जी सहित उनके अन्य किरदार शामिल हैं। 

Web Title: Happy Birthday Kareena Kapoor Hubby Saif Ali Khan has made special preparation on Kareena birthday know what surprised the actress will get

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे