बर्थडे स्पेशल: 'रंगीला गर्ल' उर्मिला ने 9 साल छोटे मोहसिन से की थी शादी, पहली फिल्म से फैंस को किया था दीवाना
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 4, 2019 08:24 IST2019-02-04T08:24:16+5:302019-02-04T08:24:43+5:30
4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी।

बर्थडे स्पेशल: 'रंगीला गर्ल' उर्मिला ने 9 साल छोटे मोहसिन से की थी शादी, पहली फिल्म से फैंस को किया था दीवाना
उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं,उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है, उर्मिला ने अपनी पहली फिल्म से फैंस दीवाना कर दिया था। बॉलीवुड में 'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी।उन्होंने फिल्म 'रंगीला' से डेब्यू किया था।
चाइल्ड एक्ट्रेस
करियर का मुकाम
बालकलाकार पहचान मिलने के बाद सिनेमा में 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' में पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। जबकि असली पहचान 1995 में आई रामगोपाल वर्मा की 'रंगीला' से मिली। उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में 'चमत्कार', 'सत्या', 'पिंजर', 'खूबसूरत', 'प्यार तूने क्या किया', 'एक हसीना थी' आदि शामिल हैं।

