सुशांत के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर की फिल्मों के प्रदर्शन के साथ खुलेंगे बंगाल के सिनेमाघर

By भाषा | Updated: October 9, 2020 14:24 IST2020-10-09T14:24:02+5:302020-10-09T14:24:02+5:30

फिल्म वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि शहर और जिले के कम से कम 14-15 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर राजपूत की 2015 की हिट फिल्म ‘केदारनाथ’ दिखाएंगे

Good news for Sushant's fans, Bengal cinemas to open with performances of actor's films | सुशांत के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर की फिल्मों के प्रदर्शन के साथ खुलेंगे बंगाल के सिनेमाघर

सुशांत के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर की फिल्मों के प्रदर्शन के साथ खुलेंगे बंगाल के सिनेमाघर

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के निधन को तीन महीने बीत गए हैं

 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी ‘सहानुभूति’ को भुनाने के लक्ष्य से कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के कई सिनेमाघरों ने अगले सप्ताह से अपने शो की शुरुआत दिवंगत अभिनेता की फिल्मों के प्रदर्शन से करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि राजपूत का शव जून में मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था।

फिल्म वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि शहर और जिले के कम से कम 14-15 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर राजपूत की 2015 की हिट फिल्म ‘केदारनाथ’ दिखाएंगे। वहीं, उनकी दूसरी फिल्मों ‘सोनचिड़िया’(2019), ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) और ‘छिछोरे’ (2019) को भी राज्य में फिर से रिलीज किया जा सकता है।

एसएसआर सिनेमाज प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सतदीप साहा ने कहा, ‘‘हम सुशांत की ऐसी फिल्म दिखाना चाहते हैं जिसमें अच्छी सामग्री हो। चूंकि, त्योहारी सीजन में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसलिए हमने ऐसी फिल्में दिखाने का फैसला किया जो हाल में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।

हमें यह भी पता है कि सुशांत हर जगह चर्चा में हैं।’’ साहा ने कहा, ‘‘इन दोनों बातों ने हमें विश्वास दिलाया कि सात महीने के बाद खुल रहे सिनेमाघरों के लिए केदारनाथ सही रिलीज होगी।’’ 

Web Title: Good news for Sushant's fans, Bengal cinemas to open with performances of actor's films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे