Golden Globes 2023: 'नाटू नाटू' की जात के बाद RRR निर्देशक राजामौली की आई पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी ने दी बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2023 01:02 PM2023-01-11T13:02:28+5:302023-01-11T13:07:02+5:30

राजामौली ने कीरावानी को धन्यवाद दिया, जो उनके रिश्ते के भाई भी हैं। उन्होंने कहा, ‘नाटू नाटू' गीत देने के लिए आपका शुक्रिया। यह बेहद खास है। उनके साथ फिल्म ‘आरआरआर’ के कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने समरोह में शिरकत की थी।

Golden Globes 2023 RRR director Rajamouli reaction after Natu Natu win PM Modi congratulated | Golden Globes 2023: 'नाटू नाटू' की जात के बाद RRR निर्देशक राजामौली की आई पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी ने दी बधाई

Golden Globes 2023: 'नाटू नाटू' की जात के बाद RRR निर्देशक राजामौली की आई पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी ने दी बधाई

Highlights तेलुगु गीत ' नाटू नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसको आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाटू नाटू गीत की जीत पर आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है। फिल्मकार राजमौली ने लिखा, ‘‘ निशब्द । संगीत की सचमुच कोई सीमा नहीं होती।’’

लॉस एंजिलिसः गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ को ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ की श्रेणी में पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद निर्देशक एस. एस. राजामौली की पहली प्रतिक्रिया आई है। राजमौली ने कहा कि वह निशब्द हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाटू नाटू गीत की जीत पर आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है। पीएम ने कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।

 तेलुगु गीत ' नाटू नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसको आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने दी है। समारोह समाप्त होने के कुछ घंटों बाद राजामौली ने ट्विटर पर एक संक्षिप्त पत्र साझा किया, जिसमें उन्हें संगीत की विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ने की असीम क्षमताओं का उल्लेख किया। फिल्मकार ने लिखा, ‘‘ निशब्द । संगीत की सचमुच कोई सीमा नहीं होती।’’

राजामौली ने कीरावानी को धन्यवाद दिया, जो उनके रिश्ते के भाई भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ ' नाटू नाटू' गीत देने के लिए आपका शुक्रिया। यह बेहद खास है। ’’ उनके साथ फिल्म ‘आरआरआर’ के कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने समरोह में शिरकत की थी। राजामौली ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘ मैं दुनिया में हर जगह इस गीत पर थिरकने और इसे लोकप्रिय बनाने वाले हर एक शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

समरोह में कीरावानी ने भी पुरस्कार स्वीकार करते हुए राजामौली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताने की एक पुरानी परंपरा रही है। मैंने सोचा कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा, लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वहीं परंपरा दोहराने जा रहा हूं क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।’’

कीरावनी ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिए को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’’ संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और गायक सिप्लिगुंज और भैरव को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर और राम चरण का गाने में पूरे जोश के साथ नृत्य करने के लिए शुक्रिया अदा किया। हालांकि इस सुपरहिट फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ श्रेणी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी।

गीत ' नाटू नाटू' ने 14 अन्य गीत के साथ सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में 95वें अकादमी पुरस्कार की ‘शॉर्टलिस्ट’ में भी जगह बनाई है। आरआरआर भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक की कहानी बताती है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Golden Globes 2023 RRR director Rajamouli reaction after Natu Natu win PM Modi congratulated

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे