Golden Globes 2023: राजमौली की फिल्म RRR के "नाटू नाटू" ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीता
By अनिल शर्मा | Published: January 11, 2023 07:24 AM2023-01-11T07:24:17+5:302023-01-11T07:54:02+5:30
फिल्म का तेलुगु गाना “ नाटू नाटू” को संगीत एम एम कीरावानी ने दिया है जबकि इसके बोल काला भैरवा और राहुल सिप्लीगुंज ने लिखे हैं। इसे “ मूल गीत-चलचित्र’ श्रेणी में नामांकन मिला था।

Golden Globes 2023: राजमौली की फिल्म RRR के "नाटू नाटू" ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीता
Golden Globes 2023: लॉस एंजिल्स में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में एस. एस. राजमौली की फिल्म RRR के "नाटू नाटू" ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीता है। राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था जिनमें ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी’ और ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र’ शामिल था।
‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म गैर अंग्रेजी’ श्रेणी में ‘आरआरआर’ का मुकाबला कोरियाई रोमांटिक फिल्म ‘ डिसीजन टू लीव’, जर्मनी की युद्ध के खिलाफ बनी फिल्म ‘ ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट’, अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ और फ्रांसीसी-डच की ‘क्लोज’ से था। फिल्म का तेलुगु गाना “ नाटू नाटू” को संगीत एम एम कीरावानी ने दिया है जबकि इसके बोल काला भैरवा और राहुल सिप्लीगुंज ने लिखे हैं। इसे “ मूल गीत-चलचित्र’ श्रेणी में नामांकन मिला था।
Music composer MM Keeravani poses with the #GoldenGlobes 2023 award, as his “Naatu Naatu” from RRR wins Best Original Song.
— ANI (@ANI) January 11, 2023
(Pic: RRR Movie's Twitter handle) https://t.co/2rzhedLNmkpic.twitter.com/rZigZMpiAC
इस श्रेणी में नामांकन पाने वालों में टेलर स्विफ्ट का गीत ‘कैरोलिना” (‘वेयर द क्रैडैड्स सिंग”), “सियाओ पापा” तथा ‘‘टॉप गन: मेवरिक” का “ होल्ड माई हैंड’’ समेत अन्य थे। “ होल्ड माई हैंड’’ को लैडी गागा ने गाया है। ‘आरआरआर’ को इस साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और यह जल्द ही भारत से इस मंच पर दुनिया भर की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई।