गणेश चतुर्थी 2020 : जॉर्जिया एंड्रियानी की कोविड-19 थीम ने बी-टाउन में मचाई धूम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 22, 2020 17:03 IST2020-08-22T17:03:58+5:302020-08-22T17:03:58+5:30

कोरोना वायरस ने इस साल सभी त्यौहारों का मजा किरकिरा कर दिया है। ऐसे में इस बार गणेश चतुथी भी सभी अपने-अपने घरों में मना रहे हैं। इसी क्रम में जॉर्जिया एंड्रियानी की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो मास्क लगाए गणपति बप्पा के साथ नजर आ रही हैं।

Giorgia Adriani celebrates Ganesh Chaturthi amid COVID-19 pandemic | गणेश चतुर्थी 2020 : जॉर्जिया एंड्रियानी की कोविड-19 थीम ने बी-टाउन में मचाई धूम

गणेश चतुर्थी 2020 : जॉर्जिया एंड्रियानी की कोविड-19 थीम ने बी-टाउन में मचाई धूम

Highlightsइटैलियन ब्यूटी जॉर्जिया एंड्रियानी श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और तिग्मांशु धूलिया अभिनीत 'वेलकम टू बजरंगपुर' से जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।वह अरबाज खान और प्रिया प्रकाश वारियर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'श्रीदेवी बंगले' में एक आइटम नंबर करते हुए भी नज़र आने वाली हैं।

यह वर्ष का वह समय होता है जब भक्तगण गणेश का स्वागत पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ करते हैं। इस साल यह त्यौहार सावधानी के साथ मनाया जाएगा क्योंकि घातक कोरोना वायरस के प्रकोप ने सामान्य कामकाज को प्रभावित किया है। बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां सभी सेफ्टी के साथ भगवान गणेश का स्वागत कर रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने भगवान गणेश के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की हैऔर जिसमे हम इस वर्ष की थीम को स्पष्ट रूप से पहचान सकते हैं। जॉर्जिया ने कहा, "भगवान गणेश हमें एक बेहतर भविष्य की ओर देखने के लिए प्रेरित करे और साथ ही पूरी मानवता से बेहतर आचरण (व्यवहार) की आशा करते हैं। ओम गणेशाय नमः घर में रहें, सुरक्षित रहें।"

इटैलियन ब्यूटी जॉर्जिया एंड्रियानी श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और तिग्मांशु धूलिया अभिनीत 'वेलकम टू बजरंगपुर' से जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसके अलावा, वह अरबाज खान और प्रिया प्रकाश वारियर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'श्रीदेवी बंगले' में एक आइटम नंबर करते हुए भी नज़र आने वाली हैं।

Web Title: Giorgia Adriani celebrates Ganesh Chaturthi amid COVID-19 pandemic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे