coronavirus पॉजिटिव पाया गया गेम ऑफ थ्रोन्स का ये एक्टर, खुद को घर में बंद कर लोगों से की ये खास अपील

By अमित कुमार | Published: March 17, 2020 01:10 PM2020-03-17T13:10:33+5:302020-03-17T13:40:54+5:30

क्रिस्टफर हिवजू ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिश्यली इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर फैंस को दी। फैमिली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए क्रिस्टफर हिवजू ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है।

Game of Thrones Actor Kristofer Hivju Tests Positive for Coronavirus share instagram post | coronavirus पॉजिटिव पाया गया गेम ऑफ थ्रोन्स का ये एक्टर, खुद को घर में बंद कर लोगों से की ये खास अपील

एक्टर क्रिस्टफर हिवजू। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsगेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज के जाने माने एक्टर क्रिस्टफर हिवजू की भी COVID 19 पॉजिटिव होने की खबर है।इस वायरस से बचने के लिए दुनिया भर में लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से आम आदमी से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज में इन दिनों खौफ का माहौल है। इस वायरस से बचने के लिए दुनिया भर में लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं। हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स को लेकर ऐसी खबरें आई थी कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। अब गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज के जाने माने एक्टर क्रिस्टफर हिवजू की भी COVID 19 पॉजिटिव होने की खबर है।

क्रिस्टफर हिवजू ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिश्यली इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर फैंस को दी। फैमिली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए क्रिस्टफर हिवजू ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है। उन्होंने लिखा, 'मैं काफी दुखी होकर आप सभी से एक बात शेयर करना चाहता हूं। मुझे COVID19, कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। मुझे हल्की सर्दी है, बाकी मैं पूरी तरह से ठीक हूं।'

उन्होंने आगे लिखा, ' मैं आप सभी से बहुत सावधानी बरतने की अपील करता हूं। इस वायरस को हल्के में मत लें, दूसरों से दूरी बनाए रखे। अपने हाथ को बार-बार धोते रहे। हम सबको मिलकर एक साथ इस वायरस से लड़ना है। एक-दूसरे का ख्याल रखें।'  बता दें कि इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं। इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई। 

यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आई है। इटली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 27,980 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज हुए मृतकों की संख्या के दोगुने से अधिक हो गई है। पिछले दो दिनों में देश में 700 से अधिक मौतें सामने आयी हैं। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 1,420 मौतें हुई हैं। यह इटली में अब तक हुई कुल मौतों का 66 प्रतिशत है। 

Read in English

Web Title: Game of Thrones Actor Kristofer Hivju Tests Positive for Coronavirus share instagram post

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे