बाला साहब ठाकरे को पर्दे पर नवाजुद्दीन से बेहतर कोई नहीं दिखा सकता, यकीन ना हो तो टीजर देख लो

By भारती द्विवेदी | Updated: December 22, 2017 07:50 IST2017-12-21T23:51:37+5:302017-12-22T07:50:14+5:30

शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे पर बन रही फिल्म 'ठाकरे' का पहला टीजर आ गया है। इस फिल्म में बाला साह...

First Teaser Of Nawazuddin's Film Thackeray | बाला साहब ठाकरे को पर्दे पर नवाजुद्दीन से बेहतर कोई नहीं दिखा सकता, यकीन ना हो तो टीजर देख लो

बाला साहब ठाकरे को पर्दे पर नवाजुद्दीन से बेहतर कोई नहीं दिखा सकता, यकीन ना हो तो टीजर देख लो

शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे पर बन रही फिल्म 'ठाकरे' का पहला टीजर आ गया है। इस फिल्म में बाला साहब ठाकरे का किरदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही निभा रहे हैं। इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन ट्वीट करके दी है। 

 

मीडिया में खबर आई थी कि नवाजुद्दीन की किताब  'एन ऑर्डिनरी लाइफ' पर शुरू हुए विवाद के कारण ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई है। लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद अब ये कंफर्म हो गया है कि नवाजुद्दीन ही बाल साहब ठाकरे का रोल करेंगे। ये नवाजुद्दीन की दमदार एक्टिंग ही हैं जो टीजर में आप पहली नजर में उन्हें पहचान नहीं पायेंगे।


इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन ने अपने लुक्स पर काफी मेहनत की है। साथ ही मराठी भी सीखी है। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत पानसे हैं और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत इसके प्रोड्यूसर हैं। बाला साहब ठाकरे के ऊपर बन रही ये फिल्म 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।

Web Title: First Teaser Of Nawazuddin's Film Thackeray

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे