Enter The Girl Dragon: साड़ी में खतरनाक स्टंट करती दिखीं एक्ट्रेस, रिलीज हुआ पहली मार्शल-आर्ट फिल्म का टीजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 28, 2019 13:22 IST2019-11-28T13:22:37+5:302019-11-28T13:22:37+5:30
रामगोपाल ने जो फिल्म निर्देशित की है वह मार्शल आर्ट पर आधारित है। फिल्म का पूरा नाम एंटर द गर्ल ड्रेगन है।

Enter The Girl Dragon: साड़ी में खतरनाक स्टंट करती दिखीं एक्ट्रेस, रिलीज हुआ पहली मार्शल-आर्ट फिल्म का टीजर
रामगोपाल वर्मा लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। वह काफी वक्त के बाद सिनेमा में अपनी वापसी कर रहे हैं। इस बार रामगोपाल मार्शल आर्ट फिल्म के साथ कमबैक करने जा रहे हैं। रामगोपाल ने जो फिल्म निर्देशित की है वह मार्शल आर्ट पर आधारित है। फिल्म का पूरा नाम एंटर द गर्ल ड्रेगन है।
ये फिल्म एक्शन से भरी हुई है। फिल्म में फीमेल एक्टर ही लीड रोल में नजर आ रही है। एक्ट्रेस एक से एक नायाब एक्शन सीन करती नजर आ रही है। मार्शन आर्ट पर बनी फिल्म में पूजा भालेकर शानदार एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं।
पूजा फिल्म में ब्रूस ली की फैन दिखाई गई हैं। फिल्म में पूजा भालेकर खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं और फिल्म में कई बोल्ड सीन भी हो सकते हैं। कई सीन में पूजा साड़ी पहनकर भी स्टंट कर रही हैं।
इस फिल्म का टीजर अमिताभ बच्चन को खासा पसंद आया है। उन्होंने इस टीजर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन' के ट्रेलर की तारीफ की है।
T 3563 - Ram Gopal Varma's .. SARKAAAAR 's .. new film new film ENTER THE GIRL DRAGON India’s first martial arts film ...An Indo chinese co production https://t.co/Al7dTiZvXE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2019
as always Ramu my good wishes ..🙏👏
अमिताभ ने इस ट्वीट के साथ लिखा है- 'राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन, भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म है... यह भारत और चीन के को-प्रोडक्शन में तैयार हो रही है... हमेशा की तरह रामू शुभकामनाएं...' । टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर रिलीज होते ही थोड़ी देर ही सोशल मीडिया पर छा गया है।