'कन्यादान' वाले विज्ञापन को लेकर आलिया भट्ट पर दर्ज हुई FIR, इस वजह से भड़के हैं लोग

By अनिल शर्मा | Published: October 1, 2021 10:15 AM2021-10-01T10:15:39+5:302021-10-01T10:27:25+5:30

मान्यवर के कन्यादान विज्ञापन में आलिया की कही बातों को लेकर कंगना रनौत ने भी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं विज्ञापन में आलिया के पिता बने अभिनेता बिजय आनंद ने अभिनेत्री का बचाव करते हुए कहा था कि आलिया को उस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है जिसे निर्देशक ने कहने को कहा था। 

fir lodged against alia bhatt over kanyadaan ad people are furious because of this | 'कन्यादान' वाले विज्ञापन को लेकर आलिया भट्ट पर दर्ज हुई FIR, इस वजह से भड़के हैं लोग

'कन्यादान' वाले विज्ञापन को लेकर आलिया भट्ट पर दर्ज हुई FIR, इस वजह से भड़के हैं लोग

Highlightsमान्यवर के कन्यादान विज्ञापन को लेकर आलिया भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैआलिया के साथ ही मुंबई के शख्स ने मान्यवर के खिलाफ भी FIR कराई हैशिकायतकर्ता का कहना है कि आलिया भट्ट ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है

मुंबईः वैवाहिक परिधान के लिए मशहूर ब्रांड मान्यवर के नए विज्ञापन को लेकर आलिया भट्ट की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर जहां उन्हें ट्रोल किया गया, अब उनपर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर कर दी गई है। 

विज्ञापन में कन्यादान को कन्यामान के रूप में आगे बढ़ाने की बात की गई है जिसपर एक शख्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुंबई के सांताक्रुज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता का कहना है कि आलिया भट्ट ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और कन्यादान जैसी पवित्र परंपरा को गलत तरीके से दिखाया है। मामले में आलिया भट्ट के साथ मान्यवर कंपनी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। 

मान्यवर के कन्यादान विज्ञापन में आलिया की कही बातों को लेकर कंगना रनौत ने भी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं विज्ञापन में आलिया के पिता बने अभिनेता बिजय आनंद ने अभिनेत्री का बचाव करते हुए कहा था कि आलिया को उस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है जिसे निर्देशक ने कहने को कहा था। 

इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कंगना ने लिखा था, हम अक्सर एक बलिदानी के पिता को टीवी पर देखते हैं, जब वे बॉर्डर पर एक बेटे को खो देते हैं, तब भी कहते हैं- अभी मेरा एक और बेटा है, उसका भी दान मैं इस धरती मां को दूंगा। जब वे दान (कन्यादान) के विचार को ही नीचा दिखाना शुरू कर दें..तब आप समझ लो कि ये राम राज्य की स्थापना का समय है। 

बिजय आनंद इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि हर किसी की राय है। उन्हें लगता है कि अगर हर कोई इतना स्मार्ट है तो हम सभी को वैज्ञानिक होना चाहिए। "इसके अलावा, हर किसी की चीजों की अपनी व्याख्या होती है। ऐसे सैकड़ों विद्वान हैं जिनका हर विषय पर अपना-अपना मत है। अगर हम इतने होशियार हैं, तो हमें वैज्ञानिक होना चाहिए था।

Web Title: fir lodged against alia bhatt over kanyadaan ad people are furious because of this

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे