कमल हासन को फिल्मों में लानेवाले फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का निधन, पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया

By अनिल शर्मा | Published: December 24, 2021 10:11 AM2021-12-24T10:11:54+5:302021-12-24T10:18:36+5:30

कई राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कारों से सम्मानित सेतुमाधवन ने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की। दशकों लंबे अपने करियर में उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।

filmmaker ks sethumadhavan, who passes away he directed over 60 films in five languages brought Kamal haasan to films | कमल हासन को फिल्मों में लानेवाले फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का निधन, पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया

कमल हासन को फिल्मों में लानेवाले फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का निधन, पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया

Highlightsकई राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कारों से सम्मानित सेतुमाधवन ने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत कीअपने करियर में उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया

तिरुवनंतपुरमः जाने-माने फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का चेन्नई में अपने आवास में निधन हो गया। फिल्म जगत के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि उनकी उम्र 90 वर्ष थी और काफी समय से वह वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

कई राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कारों से सम्मानित सेतुमाधवन ने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की। दशकों लंबे अपने करियर में उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया। 1991 में आई ‘वेनलकिनावुकल’ मलयालम भाषा में निर्देशित उनकी अंतिम फिल्म थी।

केएस सेतुमाधवन ने 1962 में मलयालम में कमल हासन को बाल कलाकार के रूप में 'कन्नुम करलुम' में पेश किया था। निर्देशक केएस सेतुमाधवन को 2009 के जे.सी. डेनियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।  केरल सरकार ने 2010 में उन्हें केरल फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘जेसी डैनियल पुरस्कार’ से सम्मानित किया था। सेतुमाधवन का जन्म 1931 में केरल के उत्तरी पालक्कड जिले में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी वलसला और तीन बच्चे हैं। 

Web Title: filmmaker ks sethumadhavan, who passes away he directed over 60 films in five languages brought Kamal haasan to films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे