तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किए जाने पर भड़के फिल्ममेकर, पंजाब बीजेपी से साथ खड़े होने का किया आह्वान, परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

By अनिल शर्मा | Published: May 6, 2022 01:35 PM2022-05-06T13:35:44+5:302022-05-06T13:41:09+5:30

पंजाब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

Filmmaker ashoke pandit furious over Tejinder Bagga arrest seeks security for family | तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किए जाने पर भड़के फिल्ममेकर, पंजाब बीजेपी से साथ खड़े होने का किया आह्वान, परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किए जाने पर भड़के फिल्ममेकर, पंजाब बीजेपी से साथ खड़े होने का किया आह्वान, परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

Highlightsफिल्ममेकर अशोक पंडित ने तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर उनके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की हैबग्गा के परिवार ने तेजिंदर के अपहरण की बात कहते हुए दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई है

नई दिल्लीः पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किए जाने को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नाराजगी जाहिर की है। फिल्ममेकर ने ट्विटर पर पंजाब के भाजपा नेताओं को इसके खिलाफ खड़े होने के आह्वान किया है। इसके साथ ही अशोक पंडित ने तेजिंदर बग्गा के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

अशोक पंडित ने बीजेपी पंजाब ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, मुझे यकीन है बीजेपी पंजाब और वे सभी जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं, पूरी ताकत से खड़े होंगे और आगे तेजिंदर बग्गा और उनके परिवार के सदस्यों को शारीरिक और मानसिक यातना नहीं देंगे। उनको पूरी सुरक्षा और चिकित्सा और नैतिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। पिछले महीने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वहीं बग्गा को गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में अपहरण का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बग्गा के पिता ने शिकायत की कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग उनके घर आए और उनके बेटे को ले गए। दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी थाने में बग्गा के अपहरण का मामला दर्ज किया है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पिछले महीने मोहाली में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

Web Title: Filmmaker ashoke pandit furious over Tejinder Bagga arrest seeks security for family

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे