'पद्मावत' पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हिमाचल प्रदेश सरकार: सीएम जयराम ठाकुर

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 17, 2018 12:20 IST2018-01-14T12:08:21+5:302018-01-17T12:20:58+5:30

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात जैसे बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म बैन कर दी गई है।

Film padmavat will release in himachal pradesh: CM jai ram thakur | 'पद्मावत' पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हिमाचल प्रदेश सरकार: सीएम जयराम ठाकुर

'पद्मावत' पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हिमाचल प्रदेश सरकार: सीएम जयराम ठाकुर

सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद भी फिल्म 'पद्मावत' का संकट खत्म होते नजर नहीं आ रहा है। एक-एक सिलसिलेवार तरीके से बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म के रिलीज पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात जैसे बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म बैन कर दी गई है वहीं  हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस फिल्म को अपने राज्य में रिलीज करने का फैसाला किया है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, मैं पहले ही कह चुका था कि मैं कला का सम्मान करता हूं। जहां तक 'पद्मावत' से जुड़ी बात है, हिमाचल सरकार अपने प्रदेश में इस पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। अगर इसमें कोई विवाद नहीं है तो हमें इस यहां रिलीज करने में कोई आपत्ति नहीं है। मैं चाहता हूं यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाए।



बता दें कि राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्‍यप्रदेश और हरियाणा में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जा चुकी है। दीपिका पादुकोण पद्मावत (पहले पद्मावती) फिल्म का मुख्य केंद्र है। वहीं शाहिद कूपर और रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
 

Web Title: Film padmavat will release in himachal pradesh: CM jai ram thakur

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे