आदित्य रॉय कपूर की बाहों में लिपटी नजर आईं दिशा पटानी, झूले पर झूलते हुए शूट कराया यह Video
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 28, 2020 13:19 IST2020-02-28T13:19:51+5:302020-02-28T13:19:51+5:30
इस वीडियो में आदित्य रॉय झूले पर बैठे नजर आ रहे हैं, साथ ही दिशा पटानी अदित्य रॉय की गोद में बैठी हुई हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी गजब दिख रही है।

आदित्य रॉय कपूर की बाहों में लिपटी नजर आईं दिशा पटानी, झूले पर झूलते हुए शूट कराया यह Video (Photo Credit: Twitter)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों झूले पर झूलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दिशा आदित्य की बाहों में लिपटी हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों काफी मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में आदित्य रॉय झूले पर बैठे नजर आ रहे हैं, साथ ही दिशा पटानी अदित्य रॉय की गोद में बैठी हुई हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी गजब दिख रही है। वीडियो देखकर यह समझ आ रहा है कि यह फिल्म 'मलंग' की शूटिंग के दौरान का है।
आपको बता दें कि यह वीडियो फिल्म 'मलंग' के सेट का है। यानी फिल्म की शूटिंग के दौरान इस वीडियो को शूट किया गया था जो कि अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Filmfare के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है... #ThrowbackThursday: #AdityaRoyKapur and #DishaPatani have some fun on the sets of #Malang.
#ThrowbackThursday: #AdityaRoyKapur and #DishaPatani have some fun on the sets of #Malang. pic.twitter.com/xzUB9y3djz
— Filmfare (@filmfare) February 27, 2020