रिलीज होते ही फिल्म ‘भेड़िया’ ने की अच्छी कमाई, पहले हफ्ते में वरुण धवन के पिक्चर ने बटोरे इतने पैसे!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2022 08:08 PM2022-11-28T20:08:16+5:302022-11-28T20:19:30+5:30
आपको बता दें कि इस फिल्म का प्रोमोश्न एक्टर सलमान खान ने भी किया है। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमें सलमान खान को भी भेड़िया बनते हुए देखा गया है।

फोटो सोर्स: Twitter @taran_adarsh
मुंबई: हॉरर-कॉमेडी ‘भेड़िया’ ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में दुनिया भर में लगभग 44 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि वरुण धवन के इस फिल्म का प्रोमोश्न अभिनेता सलमान खान ने भी किया था।
काफी लंबे समय के बाद वरुण धवन की वापसी हुई है, ऐसे में फिल्म को मिले रेस्पॉन्स से यह साबित होता है कि बॉलीवुड के लिए यह एक अच्छी खबर है। गौर करने वाली बात यह है कि बॉलीवुड अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है जहां बॉलीवुड की एक भी फिल्म चल नहीं रही है।
#Bhediya posts a DECENT TOTAL in its opening weekend… Witnesses growth on Day 3… However, #D2 wave has affected its #BO earnings… Needs to have a strong run on weekdays to consolidate its status… Fri 7.48 cr, Sat 9.57 cr, Sun 11.50 cr. Total: ₹ 28.55 cr. #India biz. pic.twitter.com/glZSQ2SvM1
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2022
अभी तक इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है
आपको बता दें कि वरुण धवन अभिनीत फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म ने शुक्रवार को 12.06 करोड़ रुपए जुटाए हैं। फिल्म ने अगले दिन शनिवार को 14.60 करोड़ रुपए और रविवार को 17 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का निर्माण करने वाली मैडॉक फिल्म्स ने कहा कि ‘भेड़िया’ की पहले सप्ताहांत बॉक्स ऑफिस पर कुल (विश्वव्यापी सकल) कमाई 43.67 करोड़ रुपए रही है।
BOXOFFICE BACK WITH BANG… Weekend #BO is smiling once again… Look at the *combined* WEEKEND biz of #Drishyam2 [₹ 39.24 cr] and #Bhediya [₹ 28.55 cr]: A WHOPPING ₹ 67.79 cr… Non-holiday period… #Avatar and #Cirkus will further boost biz… Plus, there’s #Pathaan in Jan 2023. pic.twitter.com/VYNIz0mrvx
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2022
अभिनेता वरुण धवन के साथ कई और कलाकर भी नजर आए इस फिल्म में
गौरतलब है कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म में कृति सैनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने किया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म का प्रोमोश्न एक्टर सलमान खान ने भी किया था। इस प्रोमोश्न का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सलमान खान को वीएफएक्स के जरिए भेड़िया बनते देखा गया है।