'लोगों को लग रहा है कि हम सुल्तान बना रहे हैं', सलमान खान की फिल्म से 'तूफान' की तुलना पर बोले फरहान अख्तर

By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2021 11:07 IST2021-07-15T10:46:18+5:302021-07-15T11:07:17+5:30

फरहान ने कहा कि वह दर्शकों द्वारा उनकी फिल्म तूफान को सलमान खान अभिनीत सुल्तान के बीच समानताएं निकालने से परेशान नहीं हैं। एक्टर ने कहा कि जब लोग फिल्म देखेंगे तब उनको कहानी का अंदाजा होगा।

farhan akhtar speak on Toofaan comparisons with Salman Khan Sultan said they think we have ripped off Sultan | 'लोगों को लग रहा है कि हम सुल्तान बना रहे हैं', सलमान खान की फिल्म से 'तूफान' की तुलना पर बोले फरहान अख्तर

'लोगों को लग रहा है कि हम सुल्तान बना रहे हैं', सलमान खान की फिल्म से 'तूफान' की तुलना पर बोले फरहान अख्तर

Highlightsतूफान फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली हैफरहान अख्तर के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैंतूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है

बॉलीवुड एक्टर व डायरेक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म तूफान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर विवाद भी हो गया था कि इसमें लव जिहाद को दिखाया गया है। तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तूफान की तुलना सलमान खान की फिल्म सुल्तान से भी कर रहे हैं। इस तरह की बातों पर अब फिल्म के एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फरहान ने कहा कि वह दर्शकों द्वारा उनकी फिल्म तूफान को सलमान खान अभिनीत सुल्तान के बीच समानताएं निकालने से परेशान नहीं हैं। एक्टर ने कहा कि जब लोग फिल्म देखेंगे तब उनको कहानी का अंदाजा होगा। फरहान अख्तर ने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि दोनों की कहानी एक जैसी है लेकिन दोनों ही किरदार अलग हैं।

'तूफान की तुलना सुल्तान से करने पर मैं परेशान नहीं हूं'

फरहान अख्तर ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं होता। तथ्य यह है कि लोगों को पता चल जाएगा कि यह फिल्म किस बारे में है जब वे इसे देखेंगे। जब हमने घोषणा की कि हम बॉक्सिंग के बारे में एक फिल्म बना रहे हैं, तो लोगों ने कहा कि हम रॉकी जैसा कुछ बना रहे हैं फिर लोगों ने ट्रेलर देखा तो कहा ये सुल्तान जैसी है। 

गौरतलब है कि फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर हैं। फिल्म तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। फरहान अख्तर के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। साथ ही  परेश रावल फिल्म में फरहान के कोच के किरदार में दिखाई देंगे। ये फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इसी तरह की वापसी की कहानी को आगामी फिल्म जर्सी में भी दिखाया जाएगा, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। 

Web Title: farhan akhtar speak on Toofaan comparisons with Salman Khan Sultan said they think we have ripped off Sultan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे