फरहान अख्तर की 'तूफान' को बॉयकॉट करने की उठी मांग, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड; जानिए वजह

By अनिल शर्मा | Published: July 10, 2021 11:09 AM2021-07-10T11:09:21+5:302021-07-10T11:33:41+5:30

फिल्म में फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में फरहान अख्तर के किरदार का नाम अजील अली है जबकि मृणाल ठाकुर पूजा शाह के रूप में नजर आएंगी। पूजा को अजीज अली की प्रेमिका और पत्नी के रूप में दिखाया गया है जिसको लेकर कुछ लोग आपत्ति कर रहे हैं।

Farhan Akhtar boycott Toofaan trended on Twitter Know the reason behind | फरहान अख्तर की 'तूफान' को बॉयकॉट करने की उठी मांग, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड; जानिए वजह

फरहान अख्तर की 'तूफान' को बॉयकॉट करने की उठी मांग, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड; जानिए वजह

Highlightsफरहान अख्तर की फिल्म तूफान को ट्विटर पर बॉयकॉट की उठी मांगकुछ लोगों का कहना है कि इसमें लव जिहाद को दिखाया गया हैफरहान अख्तर एक मुस्लिम तो मृणाल ठाकुर एक हिंदू लड़की के रूप में हैं जिसपर विवाद हो रहा है

फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म तूफान को लेकर विवाद पैदा हो गया है। सोशल मीडिया पर इसको बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इसमें लव जिहाद को दिखाया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में फरहान अख्तर के किरदार का नाम अजील अली है जबकि मृणाल ठाकुर पूजा शाह के रूप में नजर आएंगी। पूजा को अजीज अली की प्रेमिका और पत्नी के रूप में दिखाया गया है जिसको लेकर कुछ लोग आपत्ति कर रहे हैं।

वहीं कुछ लोग सीएए और एनआरसी के मुद्दो को लेकर भी फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का विरोध कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि फरहान ने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था इसलिए इसकी फिल्मों को बॉयकॉट करेंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है जिसमें फरहान अख्तर की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के किरदारों को लेकर विवाद हो रहा है।

एक यूजर ने लिखा- भारत के हिंदू बहुल देश में आज वेब सीरीज, मूवी, सोशल मीडिया आदि माध्यमों से हिंदू धर्म, हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू रीति-रिवाजों का अपमान और मजाक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इन मुद्दों को रोकने का एकमात्र उपाय हिंदुओं की एकता है, इसलिए समर्थन करें।

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा में फिल्माई गई ‘तूफान’ का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है और इसकी पटकथा अंजुम राजाबाली और विजय मौर्य ने लिखी है। यह फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। डोंगरी की सड़कों के अजीज अली उर्फ अज्जू भाई नाम के एक गुंडे के एक प्रेरणादायक खेल ड्रामा के तौर पर प्रचारित ‘तूफान’ मुक्केबाजी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है।

Web Title: Farhan Akhtar boycott Toofaan trended on Twitter Know the reason behind

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे