जन्मदिन विशेषः सिंगर, एक्टर, राइटर, डायरेक्टर... फरहान अख्तर की ज़िंदगी के कुछ रोचक किस्से

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 10, 2018 08:33 IST2018-01-09T00:11:53+5:302018-01-10T08:33:23+5:30

फरहान अख्तर ने साल 2001 में "दिल चाहता है" से अपना डॉयरेक्शन डेब्यू किया था।

Farhan Akhtar Birthday Special: life journey and interesting facts in Hindi | जन्मदिन विशेषः सिंगर, एक्टर, राइटर, डायरेक्टर... फरहान अख्तर की ज़िंदगी के कुछ रोचक किस्से

जन्मदिन विशेषः सिंगर, एक्टर, राइटर, डायरेक्टर... फरहान अख्तर की ज़िंदगी के कुछ रोचक किस्से

बॉलीवुड में बहुमुखी प्रतिभा के वाले फरहान अख्तर ने न सिर्फ फिल्म निर्माण और निर्देशन से बल्कि अपने दमदार अभिनय और गायन से भी दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी है। 9 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्में फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर जाने माने शायर ,गीतकार और पटकथा लेखक हैं। आज जन्मदिन के खास मौके पर फरहान अख्तर की जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें...

- फरहान अख्तर मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर और पटकथा लेखक हनी ईरानी के बेटे हैं। उनके दादा जाँ निसार अख्तर भी लेखक और गीतकार थे। निर्देशक जोया अख्तर उनकी बहन हैं। जावेद अख्तर ने हनी ईरानी से अलग होने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी से शादी कर ली थी। 

- फरहान अख्तर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ‘लम्हे’ और ‘हिमालय पुत्र’ जैसी फिल्मों का सह-निर्देशन किया।

- साल 1999 में फरहान अख्तर ने रितेश सिद्धवानी के साथ मिलकर एक्सल इंटरटेनमेंट बैनर की स्थापना की जिसके तहत उन्होंने वर्ष 2001 में ‘दिल चाहता है’ का निर्माण किया। युवाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन भी फरहान अख्तर ने किया था। आमिर खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयी साथ ही इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया।

- साल 2004 में फरहान अख्तर ने ‘लक्ष्य’ का निर्देशन किया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋतिक रौशन ने मुख्य भूमिका निभायी थी। 2006 में फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को लेकर ‘डॉन’ की रीमेक बनायी।

- साल 2008 में फरहान अख्तर ने ‘रॉकऑन’ का निर्माण किया। इस फिल्म के लिये बतौर निर्माता फरहान को अपने करियर का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर ने अभिनेता के तौर पर भी काम किया था जो बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म थी।

- ‘रॉकऑन’ के बाद फरहान अख्तर ने ‘लक बाइ चांस’,‘कार्तिक कालिंग कार्तिक’ और ‘गेम’ जैसी कुछ फिल्मों का निर्माण किया लेकिन ये फिल्में टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुयीं।

- 2011 फरहान अख्तर के करियर के लिहाज से बेहद अहम साबित हुआ। इस साल फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 2’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दुबारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

- 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ से बतौर अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली। राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया। ‘भाग मिल्खा भाग’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

- फरहान की हाल के समय में ‘दिल धड़कने दो’, ‘वजीर’ और ‘रॉकऑन 2’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी हैं। फरहान इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के तीसरे संस्करण की तैयारी भी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली डॉन की पटकथा फरहान के पिता जावेद अख्तर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने मिलकर लिखी थी। 

Web Title: Farhan Akhtar Birthday Special: life journey and interesting facts in Hindi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे