विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर ऑस्कर पुरस्कार के लिए कर सकेंगी वोटिंग, सदस्यों की सूची में शामिल हुआ नाम

By अनिल शर्मा | Updated: July 2, 2021 17:10 IST2021-07-02T16:52:45+5:302021-07-02T17:10:05+5:30

ekta kapoor vidya balan and shobha kapoor among 395 new academy members Oscar Academy Awards | विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर ऑस्कर पुरस्कार के लिए कर सकेंगी वोटिंग, सदस्यों की सूची में शामिल हुआ नाम

विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर ऑस्कर पुरस्कार के लिए कर सकेंगी वोटिंग, सदस्यों की सूची में शामिल हुआ नाम

Highlightsबालन ने 2021 की सूची में जगह बनाई है जिसमें हॉलीवुड के जेनेट जैक्सन, रॉबर्ट पैटिंसन, एच. ई. आर., हेनरी गोल्डिंग और ईजा गोंजालेज शामिल हैंनिर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर भी इस सूची में नए सदस्यों के रूप में शामिल हैं 2021 की सूची में 46 प्रतिशत महिलाएं, 39 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले समुदाय के लोग और 53 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर उन 395 नए सदस्यों में शामिल हैं जिन्हे इस साल ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एन्ड साइंसेज’ द्वारा आमंत्रित किया गया है। अमेरिका की यह संस्था ऑस्कर पुरस्कार देती है। एकेडमी की वेबसाइट के अनुसार, इस सूची में 50 देशों के कलाकारों और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का नाम शामिल है जिन्होंने फिल्मों में योगदान देकर अपनी पहचान बनाई है।

अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म “शेरनी” में हाल में नजर आई बालन ने 2021 की सूची में जगह बनाई है जिसमें हॉलीवुड के जेनेट जैक्सन, रॉबर्ट पैटिंसन, एच. ई. आर., हेनरी गोल्डिंग और ईजा गोंजालेज शामिल हैं। निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर भी इस सूची में नए सदस्यों के रूप में शामिल हैं।

एकेडमी की ओर से कहा गया कि 2021 की सूची में 46 प्रतिशत महिलाएं, 39 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले समुदाय के लोग और 53 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल हैं जो दुनिया के 49 देशों के हैं। भारतीय फिल्म उद्योग के ए आर रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान तथा निर्माता आदित्य चोपड़ा और गुनीत मोंगा पहले से ही एकेडमी के सदस्य हैं। 18 जून को विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. जिस वजह से एक्ट्रेस इन दिनों खासा चर्चा में भी बनी हुई हैं।

Web Title: ekta kapoor vidya balan and shobha kapoor among 395 new academy members Oscar Academy Awards

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे