Goodbye Trailer: बचपन से अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहती थीं एकता कपूर, जानिए वजह
By मनाली रस्तोगी | Updated: September 6, 2022 17:11 IST2022-09-06T17:10:12+5:302022-09-06T17:11:41+5:30
फिल्म गुडबाय के ट्रेलर लांच के दौरान एकता कपूर ने बताया कि वो हमेशा अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहती थी। अब उनका सपना सच हो गया है।

Goodbye Trailer: बचपन से अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहती थीं एकता कपूर, जानिए वजह
मुंबई: अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म गुडबाय का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हो गया है। लांच इवेंट में जहां एक ओर रश्मिका नीना और एकता कपूर के साथ नजर आईं तो वहीं बिग बी वर्चुअली इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान एकता ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना उनके बचपन का सपना था। ये पहला मौका है जब एकता कपूर और अमिताभ बच्चन एकसाथ काम कर रहे हों।
गुडबाय के ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर ने खुलासा किया कि वह हमेशा अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहती थीं। उन्होंने कहा, "बचपन से मैं हमेशा एक ही व्यक्ति के साथ काम करने का सपना देखती थी और वो बिग बी थे। बचपन में मैं अमित जी के घर जन्मदिन की पार्टियों में जाती थी और श्वेता (नंदा बच्चन) और अभिषेक (बच्चन) मेरे दोस्त हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी किसी के साथ काम करना चाहती थी, किसी भी खान या किसी और के साथ नहीं, सिर्फ अमिताभ बच्चन के साथ करना चाहती थी। अंत में ये हुआ भी।"
उन्होंने ये भी कहा, "अमिताभ सर ने एक बार मेरे डैड (जितेंद्र) से कहा था कि वह पूरी शाम बस बैठे-बैठे मुझे घूरते रहे। इस तरह की फिल्म में काम करने का अनुभव अलग होता है।" फिलहाल, फिल्म गुडबाय की बात करें तो इसे विकास बहल द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में नीना गुप्ता, साहिल मेहता, शिविन नारंग, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म गुडबाय को एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने गुड कंपनी के साथ प्रोड्यूस किया है।