सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज धन शोधन मामले में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुईं। अभिनेत्री बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में स्थित एजेंसी के कार्यालय में दोपहर से पहले पेश हुईं। रिया अपने भाई शौविक के साथ आई थीं। हालांकि, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।
उन्होंने ईडी के सवालों के सही जवाब नहीं दिए और कहा कि उन्हें डिटेल्स याद नहीं हैं। बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले पांच सालों का इनकम टैक्स रिटर्न दिखाने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे थे, जिसको लेने के लिए वो घर गए थे। इसके साथ ही आज सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी के दफ्तर पहुंची थीं।
मालूम हो, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (74) ने रिया, उनके परिवार के सदस्यों सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पटना में दर्ज कराया था। इन सभी के खिलाफ पटना में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 341, 342 (आपराधिक तरीके से बंधक बनाना), 380 (जिस घर में रहें, वहां चोरी करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है।