सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने लिया सख्त एक्शन, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 14, 2020 15:23 IST2020-08-14T15:23:33+5:302020-08-14T15:23:33+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने अपमानजनक अफवाहें फैलाने को लेकर मलवानी पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Disha Salian's father has filed a written complaint against three people | सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने लिया सख्त एक्शन, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने लिया सख्त एक्शन, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Highlightsदिशा के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ दिशा की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने की लिखित शिकायत दर्ज की है।दिशा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने पूरे हो रहे हैं। मगर इसके बावजूद ये मामला उलझता जा रहा है। वहीं, अभी भी फैंस और कई सेलेब्स इस सदमे से उभर नहीं पाए हैं। मालूम हो, दिवंगत अभिनेता 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। 

ऐसे में अब देखने वाली बात ये है कि मामले में आगे क्या होता है। इसके अलावा सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के आत्महत्या मामले को एकसाथ जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन दिशा के परिवार का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि, लोग इसके बावजूद दिशा को लेकर आपत्तिजनक अफवाहें फैला रहे हैं। यही नहीं, अब दिशा के पिता सतीश सालियान ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है। 

मालवणी पुलिस स्टेशन का कहना है कि दिशा के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ दिशा की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने की लिखित शिकायत दर्ज की है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सतीश सालियन ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हो। इससे पहले भी उन्होंने मलाड के मलवानी पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। दिशा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि सुशांत और दिशा की मौत की गुत्थी एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। ऐसी दलील दी जा रही थी कि दिशा और सुशांत की मौत में कोई कनेक्शन है। हालांकि, मुंबई पुलिस इन दोनों मामलों को अलग बता रही है। यही नहीं, दिशा की मां का भी यही कहना है कि दोनों की मौत का कोई कनेक्शन नहीं है। दिशा की मां ने हाल ही में कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि दिशा सुशांत के साथ काम कर रही थी या नहीं लेकिन बाद में उन्हें इस बारे में पता चला। 

Web Title: Disha Salian's father has filed a written complaint against three people

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे