नेपाल के PM ने प्रभु राम को बताया 'नेपाली', तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने कहा- किसी ने सोचा था कि भगवान राम को नागरिकता...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 14, 2020 01:15 PM2020-07-14T13:15:10+5:302020-07-14T13:15:10+5:30

नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है

director onir twitter reaction on nepal pm kp sharma statement on lord ram | नेपाल के PM ने प्रभु राम को बताया 'नेपाली', तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने कहा- किसी ने सोचा था कि भगवान राम को नागरिकता...

भगवान राम पर नेपाल पीएम ने दिया विवादित बयान (फाइल फोटो)

Highlightsनेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान राम को लेकर दिया विवादित बयानओनिर ने नेपाल के प्रधानमंत्री के बयान पर किया ट्वीट

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने अपने एक बयान में दावा किया है कि “वास्तविक” अयोध्या (Ayodhya) नेपाल (Nepal) में है, भारत में नहीं। नेपाल के पीएम ओली ने कहा,  ''भगवान राम ( Lord Rama)  का जन्म दक्षिणी नेपाल के थोरी में हुआ था और वह नेपाली थे। नेपाल के प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो हा है

 अपने ट्वीट में ओनिर ने कहा कि क्या किसी ने कभी सोचा था कि भगवान राम को भी नागरिकता से जुड़ी समस्या होगी। ओनिर के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग इस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं।

ओनिर (Onir) ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर ट्वीट कियाष उन्होंने लिखा, 'अगली बार ये कहेंगे कि वाल्मीकि भी नेपाल से थे। क्या किसी ने कभी सोचा था कि भगवान राम को भी नागरिकता से जुड़ी समस्या होगी।

पढ़ें 'भगवान राम नेपाली है', वाला नेपाल के प्रधानमंत्री का पूरा बयान

काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास में नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती के अवसर पर पीएम ओली ने कहा कि नेपाल “सांस्कृतिक अतिक्रमण का शिकार हुआ है और इसके इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।” भानुभक्त का जन्म पश्चिमी नेपाल के तानहु में 1814 में हुआ था और उन्होंने वाल्मीकि रामायण का नेपाली में अनुवाद किया था। उनका देहांत 1868 में हुआ था। 

ओली ने कहा, “हालांकि वास्तविक अयोध्या बीरगंज के पश्चिम में थोरी में स्थित है, भारत अपने यहां भगवान राम का जन्मस्थल होने का दावा करता है।” ओली ने कहा कि इतनी दूरी पर रहने वाले दूल्हे और दुल्हन का विवाह उस समय संभव नहीं था जब परिवहन के साधन नहीं थे। 

ओली ने दावा किया कि चूंकि दशरथ नेपाल के राजा थे यह स्वाभाविक है कि उनके पुत्र का जन्म नेपाल में हुआ था इसलिए अयोध्या नेपाल में है। उन्होंने कहा कि नेपाल में बहुत से वैज्ञानिक अविष्कार हुए लेकिन दुर्भाग्यवश उन परंपराओं को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। 

प्रधानमंत्री ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा के अनुसार उन्होंने कहा, बीरगंज के पास जिस स्थान का नाम थोरी है वह वास्तविक अयोध्या है जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। भारत में अयोध्या पर बड़ा विवाद है। लेकिन हमारी अयोध्या पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा, “वाल्मीकि आश्रम भी नेपाल में है और जहां राजा दशरथ ने पुत्र के लिए यज्ञ किया था वह रिडी में है जो नेपाल में है।


 

Web Title: director onir twitter reaction on nepal pm kp sharma statement on lord ram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे