हो गया खुलासा: इस दिन रिलीज होगी ऑस्कर की रेस में रही डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की फिल्म 'स्कॉटलैंड'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 30, 2020 07:05 PM2020-07-30T19:05:55+5:302020-07-30T19:05:55+5:30

ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी की रेस में रही फिल्म 'स्कॉटलैंड' 7 अगस्त को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है।

Director Manish Vatsalya's Scotland in Oscar race will be released on 7 August | हो गया खुलासा: इस दिन रिलीज होगी ऑस्कर की रेस में रही डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की फिल्म 'स्कॉटलैंड'

हो गया खुलासा: इस दिन रिलीज होगी ऑस्कर की रेस में रही डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की फिल्म 'स्कॉटलैंड'

Highlightsइस फिल्म को पीयूष प्रियांक द्वारा लिखा और मंसूर आज़मी द्वारा संपादित किया गया हैफिल्म को शेमारू ऐप पर बुकिंग करके और मेरे शो बुक के माध्यम से भी देखा जा सकता है

ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी की रेस में रह चुकी फिल्म 'स्कॉटलैंड' आगामी 7 अगस्त को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। 'स्कॉटलैंड' हमारे देश में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटने वाली रेप की असल घटनाओं पर आधारित है। इसमें उस हिस्से को उजागर किया गया जिसमें रेप पीड़ितों को पक्षपाती सिस्टम द्वारा कुचल दिए जाता है।

यह फिल्म अब तक 62 इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीत चुकी है। इस क्राइम थ्र‌िलर के निर्देशक मनीष वात्सल्य हैं। फिल्म को लेकर निर्देशक मनीष वात्सल्य कहते हैं, 'एक सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म बनाना ही मेरे लिए अविश्वसनीय सम्मान था।  फिर ऑस्कर में दुनिया भर की हॉलीवुड व अन्य जगहों से आई फिल्मों की फेहरिस्त में अपनी जगह बना लेना भी बड़ी बात थी। मुझे भरोसा है कि ऑड‌िएंस हमारी रचनात्मकता को पसंद करेगी।'

रेप और उसके बाद की सच्चाई को बयान करती इस फिल्म को अभी तक कई फिल्म अवॉर्ड समारोहों में अवॉर्ड दिया जा चुका है। इस फिल्म के गारे 'मेरे परवर्दिगार' को जी5 ने खरीदा था। इसे गाया अरिजीत सिंह ने और लिखा राजीव राना ने है। जिन्होंने फिल्म के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में 11 बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड जीत चुके पूर्व स्कॉटिश सिपाही एडम सैनी कहते हैं, "मनीष वात्सल्य के प्रतिभावान हाथों से तराशा हुआ मुझमें एक नई ऊर्जा भर दी थी।

स्कॉटलैंड के एडम सैनी के अलावा इस ‌फिल्म में डांस इंडिया डांस फेम खुशबू पुरोहित, 'ए वेडनेसडे' फेम चेतन पंडित, प्रसिद्ध टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दया शंकर पांडे और आकाश डागर भी हैं। साथ ही समर कात्यायन, अमीन गाज़ी, शाहबाज़ खान, संजीव झा, हेमा कनोई और निर्देशक वात्सल्य ने इसमें जान डाल दी है।

इस फिल्म को पीयूष प्रियांक द्वारा लिखा और मंसूर आज़मी द्वारा संपादित किया गया है। जबकि फिल्म का निर्माण मंगल ग्रह यूके फिल्म्स और वात्सल्य फिल्म्स के बैनर तले ब्रिटिश निर्माता ज़ैना इब्रोक और मनीष वात्सल्य द्वारा किया गया है। फिल्म को शेमारू ऐप पर बुकिंग करके और मेरे शो बुक के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

Web Title: Director Manish Vatsalya's Scotland in Oscar race will be released on 7 August

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे