भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 28वीं पुण्यतिथि है। आज से 28 साल पहले वह दुनिया को अलविदा कह गए थे। आज इस दिन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि दी है।
ऐसे में 'अलीगढ़' और 'शाहिद' जैसी फिल्में फैंस के सामने पेश करने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक खास ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने दिल की वो बातें की हैं जो अभी कर किसी को नहीं पता है।
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजीव गांधी की मेरी यादें राजनेता बनने से पहले की हैं, जब मैं स्कूल में था, मेरे पिता और वे दोस्त थे। वह हम बच्चों को सांताक्रूज में गोकुल आइसक्रीम खिलाने ले जाते थे- हरेक फ्लेवर का एक स्कूप, मैं उनकी मासूम मुस्कान को कभी नहीं भूल सकूंगा, ऐसी मुस्कान जो राजनीति में कहीं खो चुकी है।
हंसल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और डायरेक्टर की तारीफ कर रहे हैं। 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। राजीव गांधी 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश के प्रधानमंत्री बने थे