अरविंद केजरीवाल ने अस्वस्थ होने के कारण किया खुद को आइसोलेट, बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया ये खास Tweet

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 9, 2020 08:54 AM2020-06-09T08:54:12+5:302020-06-09T08:54:12+5:30

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सेहत को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

director anubhav sinha twitter reaction on arvind kejriwal health | अरविंद केजरीवाल ने अस्वस्थ होने के कारण किया खुद को आइसोलेट, बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया ये खास Tweet

अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर अनुभव सिन्हा ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsअनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद अपना ध्यान रखेंअरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हल्‍के बुखार के बाद और गले में खराश के बाद क्‍वारंटीन होने का फैसला किया है

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रही दिल्ली के लिए चिंताजनक खबर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है। सीएम को रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश है। सोमवार की उनकी सारी बैठकें रद्द कर दी गई। मंगलवार को उनका कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, केजरीवाल ने रविवार को कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस की थी। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी।

ऐहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल की तबीयत खराब होने की पुष्टि की, वे पिछले दो हफ्ते से अपनी अधिकतर बैठकें अपने घर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं।ऐसे में अरविंद केजरीवाल के लिए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया है।

अरविंद केजरीवाल की तबीयत को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ख्याल रखने की सलाह दी है। अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तबीयत पर ट्वीट करते हुए अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने लिखा, "ख्याल रखें अरविंद। अनुभव का ये ट्वीट फैंस को पसंद आ रहा है। यूजर्स अनुभव के इस ट्वीट पर अलग अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोमवार सुबह तक 29 हजार मामले देश की राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार सुबह तक करीब 29 हजार मामले हो चुके थे. इनमें से 10,999 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 17,125 का इलाज जारी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 12,213 संक्रमितों को घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. मृतकों की संख्या 812 हो गई है

Web Title: director anubhav sinha twitter reaction on arvind kejriwal health

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे