निर्देशक अनिल अजिताभ का हुआ निधन, इंडस्ट्री को लगा और बड़ा झटका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 5, 2020 06:45 AM2020-05-05T06:45:06+5:302020-05-05T06:45:06+5:30

अनिल अजिताभ ने हम 'बाहुबली', 'रणभूमि', 'एक दूजे के लिए' कई मशहूर भोजपुरी फिल्में निर्देशित की हैं। इसके अलावा उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों के लिए भी काम किया है।

director anil ajitabh passes away | निर्देशक अनिल अजिताभ का हुआ निधन, इंडस्ट्री को लगा और बड़ा झटका

निर्देशक अनिल अजिताभ का हुआ निधन, इंडस्ट्री को लगा और बड़ा झटका

Highlightsसिनेमा जगत के लिए ये वक्त काफी बुरा चल रहा है ये कहना गलत नहीं होगा। 2020 में सिनेमा के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है।

सिनेमा जगत के लिए ये वक्त काफी बुरा चल रहा है ये कहना गलत नहीं होगा। 2020 में सिनेमा के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है। बीते सप्ताह ही सिनेमा ने अपने दो दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए खो दिया है इरफान खान और ऋषि कपूर की कमी अब शायद ही कोई भर पाए। अब निर्देशक अनिल अजिताभ का निधन हो गया है। अनिल अजिताभ का सोमवार को पटना में निधन हुआ है। 

उनके निधन से फैंस और भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभी एक्टर के निधन का अहम कारण पता नहीं लगा है लेकिन फैंस को इससे झटका जरुर लगा है।

अनिल की फिल्में

अनिल अजिताभ ने हम 'बाहुबली', 'रणभूमि', 'एक दूजे के लिए' कई मशहूर भोजपुरी फिल्में निर्देशित की हैं। इसके अलावा उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों के लिए भी काम किया है। उन्होंने 'जय गंगाजल', 'अपहरण' और 'दिल क्या करे' जैसी फिल्मों में असोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। 'दामुल', 'मृत्युदंड', 'अपहरण', 'राजनीति' और 'बंदिश' जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने स्क्रीनराइटर के रूप में अपना योगदान दिया है।

भोजपुरी ही जीवन है

 अनिल अजिताभ ने हाल ही ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि भोजपुरी ही जीवन है। हिंदी फिल्मों में दोस्तों के कारण जरूर रहा पर भोजपुरी से लगाव कभी कम नहीं हुआ। अंत तक काम तो भोजपुरी के लिए ही करना है।

Web Title: director anil ajitabh passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे