द‍िलीप कुमार का निधन: शाम 5 बजे जुहू के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक

By अनिल शर्मा | Published: July 7, 2021 09:25 AM2021-07-07T09:25:48+5:302021-07-07T09:27:30+5:30

दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे। कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने कहा कि लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया।

Dilip Kumar passes away Will be handed over at Santacruz Cemetery in Juhu | द‍िलीप कुमार का निधन: शाम 5 बजे जुहू के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक

द‍िलीप कुमार का निधन: शाम 5 बजे जुहू के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक

Highlightsदिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह 7ः30 बजे निधन हो गयावह 98 साल के थे और सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थेशाम 5 बजे सांताक्रूज के क्रबिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा

 

जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह 7ः30 बजे निधन हो गया। दिलीप कुमार के पारिवारिक दोस्त फैजल फारुखी के मुताबिक दिवंगत एक्टर को शाम 5 बजे जुहू के सांताक्रूज क्रबिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। फिलहाल दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल से घर ले जाया जाएगा। इसके बाद शाम को उन्हें सांताक्रूज में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे। कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने कहा कि लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया। कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है।

दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।

द‍िलीप कुमार के न‍िधन का दुखद जानकारी के बाद अक्षय कुमार ने ट्वीट क‍िया है, 'शायद पूरी दुन‍िया के लिए वह कई सारे हीरो होंगे, लेकिन हम एक्‍टरों के ल‍िए वही असली हीरो थे... द‍िलीप कुमार सर अपने साथ एक पूरे युग को ले गए हैं. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. ओम शांति.'

Web Title: Dilip Kumar passes away Will be handed over at Santacruz Cemetery in Juhu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे