कोरोना वायरस के प्रकोप के इस वक्त भारत जूझ रहा है। इस वायरस पर काबू पाने के लिए इन दिनों 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने घरों में समय बिता रहे हैं। ऐसे में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने की कोशिशें कर रहे हैं।
हाल ही में दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर लैंडल पर एक कविता शेयर की है। कविता के द्वारा दिलीप ने बताया है कि कोरोना के कहर के बीच किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए। दिलीप कुमार का ये ट्वीट फैंस के बीच छा गया है।
दिलीप ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं आप सभी से विनती करता हूं कोरोना वायरस नाम की इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने घरों में रहिए। एक्टर ने लिखा कि दवा भी दुआ भी ,औरों से फासला भी। गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी। दिलीप कुमार के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। ट्वीट पर उनके फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं।