बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हाल ही में छिछोरे फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म ने पर्दे पर जमकर धमाल मचाया था। सुशांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दिल बेचारा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।सुशांत की फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। इस बारे में आज फैंस को बताया गया है और फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा अगले साल 8 मई 2020 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है। तरण ने सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट बताते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है।
फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना संघी नजर आने वाली हैं। फिल्म में पहली बार दोनों एक साथ नजर आएंगे । ये एक लव स्टोरी होगी। फिल्म में फैंस को सुशांत और संजाना का जबरदस्त रोमांस देखने को मिलने वाला है। जो पोस्टर सामने आया है उसमें भी सुशांत और संजना का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
सुशांत संजना को गले लगाए नजर आ रहे हैं। साथ ही संजना संघी की नाक में सांस लेने वाली पाइप लगी हुई नजर आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की अपकमिंग फिल्म दिल बेचारा को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट नवंबर से आगे क्यों टाली गई है, इसका कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है।