'पीएम नरेन्द्र मोदी’ के निर्माताओं को चुनाव आयोग का नोटिस, 30 मार्च तक देना होगा जवाब

By भाषा | Published: March 26, 2019 01:33 PM2019-03-26T13:33:04+5:302019-03-26T13:33:04+5:30

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के निर्माताओं के जवाब का इंतजार कर रहा है।

delhi election commission issues notice to pm modi biopic makers | 'पीएम नरेन्द्र मोदी’ के निर्माताओं को चुनाव आयोग का नोटिस, 30 मार्च तक देना होगा जवाब

'पीएम नरेन्द्र मोदी’ के निर्माताओं को चुनाव आयोग का नोटिस, 30 मार्च तक देना होगा जवाब

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के निर्माताओं के जवाब का इंतजार कर रहा है। यह बायोपिक पांच अप्रैल को रिलीज होनी है। निर्वाचन आयोग का मानना था कि फिल्म आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है।

पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने फिल्म ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी’’ के विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और दो समाचार पत्रों को 20 मार्च को स्वत: नोटिस जारी किये थे। फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है। 

कैसा है ट्रेलर

इस फिल्म के 2 मिनट और 36 सेकेंड के ट्रेलर में कुछ एक मौकों पर विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की तरह किरदार में नजर आते हैं। हालांकि, ज्यादातर समय उन्हें देखकर लगता नहीं कि जिस पीएम मोदी को पूरा देश हर दिन टीवी और अखबारों में देखता है वे उसी का किरदार निभा रहे हैं। 

ट्रेलर देख यह अंदाजा भी लगता है कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की जीवन-यात्रा भी लगभग वही दिखाई गई है जो पहले से ज्यादातर लोग जानते हैं। इस फिल्म में मनोज जोशी आमित शाह के किरदार में हैं।

Web Title: delhi election commission issues notice to pm modi biopic makers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे