बॉलीवुड की अभिनेत्री 'शम्मी आंटी' का आज निधन हो गया है। शम्मी का निधन 89 साल की उम्र में हुआ है। उन्होंने बिग बी के साथ कई फिल्मों में काम किया था। सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की खबर आई है।
दिवंगत अभिनेत्री के कुली नंबर 1, खुदा गाव, हम, अर्थ, द बर्निंग ट्रेन जैसा फिल्मों के जरिए अपने अभिनय से फैंस को दीवाना किया था। हाल ही में उनको फैंस ने शिरीन फरहाद की तो निकल पडी में देखा था।
इतना ही नहीं छोटे पर्दे पर भी उन्होंने अपने हुनर का जादू बिखेरा था।देख भाई देख, ज़बान संभल के, श्रीमान श्रीमती जैसे कई सीरियल में उन्होंने काम किया था
शम्मी के पिता अग्नि में एक पुजारी (पारसी फायर मंदिर) थे। शम्मी की शादी फिल्म निर्माता-निर्देशक सुल्तान अहमद से हुई थी, जो ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई थी।