Avengers series में काम करने को तैयार हैं दीपिका पादुकोण, मगर रखी है ये एक शर्त!
By मेघना वर्मा | Updated: March 16, 2019 16:30 IST2019-03-16T16:30:48+5:302019-03-16T16:30:48+5:30
दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी। उनके साथ इस फिल्म में विक्रांत मेसी दिखाई देंगे।

Avengers series में काम करने को तैयार हैं दीपिका पादुकोण, मगर रखी है ये एक शर्त!
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन एक्ट्रैसेस में से एक हैं। अपने फिल्मी करियर में वो अब उन बुलंदियों पर पहुंच गई हैं जहां पहुंचने का सपना सभी का होता है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी दीपिका पादुकोण ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा है। उनकी फिल्म xXx: The Return of Xander Cage को लोगों ने काफी सराहा है। वहीं दीपिका से Avengers series में काम करने की बात पूछी गई तो दीपिका ने एक शर्त रख डाली।
लंदन के मैडम तुसाद में अपने वैक्स म्यूजियम को लॉन्च करने पहुंचीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से जब वहां की मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या वो Avengers series में काम करना चाहेंगी तो दीपिका ने कहा कि हां बिल्कुल वो इस सीरीज जुड़ना चाहेंगी। Metro.co.uk को दिए अपने इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि जल्द ही दुनिया एक और सुपरहीरो स्टोरी को देखने वाला है और बिल्कुल मुझे कभी मौका मिला तो मैं इंडियन ओरिजन के कैरेक्टर के साथ इस सीरिज के साथ जुड़ना चाहेंगी। दीपिका ने कहा कि सीरीज में अगर कोई इंडियन ओरिजन सुपरहीरो होगा तो वो उसका हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी।
बता दें 14 मार्च को लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में दीपिका पादुकोण का वैक्स स्टैच्यू लॉन्च किया गया। इस मौके पर दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ उनके घर वाले और रणवीर सिंह के घर वाले भी मौजूद रहे। अपने इंस्टाग्राम से दीपिका पादुकोण लाइव थीं। जिसके बाद ही उन्होंने अपने वैक्स स्टैच्यू को रिवील किया।
इस मौके पर दीपिका ने ना सिर्फ अपने स्टैच्यू के साथ सेल्फी ली बल्कि पति रणवीर को नसीहत भी दे डाली। दीपिका ने कहा कि अगर रणवीर लंदन में 83 की शूटिंग करते हुए कभी भी मुझे मिस करें तो वो यहां आ कर मुझे देख सकते हैं। इसके बाद रणवीर सिंह ने रिप्लाई किया मैं तुम्हें अपने साथ घर ले जाऊंगा। इस स्चैच्यू पर मेरा हक ज्यादा है। मजाक-मजाक में दोनों ही फिर एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर गए।
दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो एसिड अटैक लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी। उनके साथ इस फिल्म में विक्रांत मेसी दिखाई देंगे।