दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन का किया खुलासा, कहा- मेरी और जीने की इच्छा नहीं रही थी

By अनिल शर्मा | Published: September 13, 2021 12:28 PM2021-09-13T12:28:37+5:302021-09-13T14:55:54+5:30

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन से जूझने को लेकर जिक्र किया। अभिनेत्री ने केबीसी-13' में बताया, कई बार...लगा कि मेरी और जीने की इच्छा नहीं रही। लगता था कि जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहा और अकसर रोती थी।

Deepika Padukone revealed the depression, said- I had no desire to live anymore | दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन का किया खुलासा, कहा- मेरी और जीने की इच्छा नहीं रही थी

दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन का किया खुलासा, कहा- मेरी और जीने की इच्छा नहीं रही थी

Highlightsदीपिका पादुकोण ने कहा, कई बार...लगा कि मेरी और जीने की इच्छा नहीं रहीलगता था कि जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहा और अकसर रोती थीः दीपिका

मुंबईः कौन बनेगा करोड़पति के एक खास एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने अवसाद के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह जीने की इच्छा खत्म कर चुकी थीं। इस दौरान उनके साथ ओम शांति ओम की निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान भी मौजूद थीं।

दरअसल इस एपिसोड में फराह खान और दीपिका, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की बीमारी से पीड़ित आयांश मदन के इलाज के लिए केबीसी के माध्यम से धन जुटाने आई थीं। आयांस को  16 करोड़ के इंजेक्शन में आर्थिक मदद के लिए फराह और दीपिका केबीसी के मंच पर पहुंची थीं

इस दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन से जूझने को लेकर जिक्र किया। अभिनेत्री ने केबीसी-13' में बताया, कई बार...लगा कि मेरी और जीने की इच्छा नहीं रही। लगता था कि जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहा और अकसर रोती थी। दीपिका इस दौरान काफी भावुक दिखती हैं। वह आगे कहती हैं, मानसिक स्वास्थ्य ऐसी चीज है जिसका आपको ध्यान रखना होता है। मैंने अब अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए हैं।

वहीं दीपिका की बात सुन फराह खान भी कहती हैं कि मैं भी उस समय समझ नहीं पाई थी कि यह डिप्रेशन से गुजर रही है। उस वक्त फराह खान दीपिका के साथ हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग कर रही थीं। इसके बाद अमिताभ बच्च,  दीपिका के अच्छे स्वास्थय की कामना करते हैं।

बता दें अमिताभ बच्चन आयांश को लेकर कहा कि वह भी अपनी तरफ से मदद करेंगे। गौरतलब है कि आयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की बीमारी से पीड़ित है जिसके इलाज में 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरुरत है। इस दौरान फराह खान ने कहा कि वह चाहती हैं कि केबीसी पर वह जो भी पैसा कमाएं, वह स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित बच्चे के लिए एक बहुत महंगा इंजेक्शन खरीदने के लिए जाए, जो एक दुर्लभ बीमारी है जिसकी वजह से बच्चे के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र प्रभावित होती है। फराह के इस सराहनीय कमद में अमिताभ बच्चन भी अपने योगदान की बात कहते हैं।

Web Title: Deepika Padukone revealed the depression, said- I had no desire to live anymore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे