कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से पेरिस नहीं जाएंगी दीपिका पादुकोण, फैशन वीक 2020 शो में लेना था हिस्सा

By अमित कुमार | Published: March 2, 2020 08:35 PM2020-03-02T20:35:02+5:302020-03-02T20:41:02+5:30

दीपिका को लक्जरी फैशन हाउस लूई वीटॉन ने पेरिस फैशन वीक में बुलाया था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने वहां जाने का प्लान कैंसिल कर दिया।

Deepika Padukone cancels Paris Fashion Week trip due to coronavirus scare | कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से पेरिस नहीं जाएंगी दीपिका पादुकोण, फैशन वीक 2020 शो में लेना था हिस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण।

Highlightsभारतीय हवाई अड्डों पर पहले ही 10 देशों चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वैश्विक कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को ध्यान में रखते हुए पेरिस जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। दीपिका को लक्जरी फैशन हाउस लूई वीटॉन ने पेरिस फैशन वीक में बुलाया था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने वहां जाने का प्लान कैंसिल कर दिया। दीपिका के मैनेजर ने मीडिया को बताया कि दीपिका पेरिस फैशन वीक के तहत लूई वीटॉन के फैशन वीक 2020 शो में भाग लेने के लिए फ्रांस जाने वाली थीं, पर अब वह वहां नहीं जाएंगी। 

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसने हाल में इटली की यात्रा की थी जबकि दूसरे ने दुबई की यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस के प्रति चौकसी और संक्रमण की पहचान एवं रोकथाम के लिए कदम उठाए हैं जिससे अकेले चीन में 2,912 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 58 देशों में यह फैल चुका है। 

भारतीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की सम्पूर्ण जांच का आदेश

भारतीय हवाई अड्डों पर पहले ही 10 देशों चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी। डीजीसीए ने सोमवार को एक परिपत्र में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए, इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की भी सम्पूर्ण जांच करने का निर्णय किया गया है।’’
 

Web Title: Deepika Padukone cancels Paris Fashion Week trip due to coronavirus scare

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे