कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद खुद पर लगे आरोपों पर कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब तक इसलिए चुप थी क्योंकि मैं...

By अमित कुमार | Updated: April 26, 2020 17:09 IST2020-04-26T17:09:16+5:302020-04-26T17:09:16+5:30

कनिका के कोरोना पॉजिटिव खबर आने के बाद से ही उन्हें लेकर कई तरह की खबरों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी।

Coronavirus survivor Kanika Kapoor responds to allegations on instagram | कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद खुद पर लगे आरोपों पर कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब तक इसलिए चुप थी क्योंकि मैं...

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकनिका कपूर पर जानबूझकर इस महामारी को फैलाने का आरोप भी लगाया था। इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए कनिका ने अब अपनी बात लोगों के सामने रखी है।

बॉलीवुड सिंगरकनिका कपूर अब कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। वह इन दिनों घरवालों के साथ अपना पूरा समय बिता रही हैं। कनिका के कोरोना पॉजिटिव खबर आने के बाद से ही उन्हें लेकर कई तरह की खबरों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी। उन पर जानबूझकर इस महामारी को फैलाने का आरोप भी लगाया था। इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए कनिका ने अब अपनी बात लोगों के सामने रखी है।

कनिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपनी बात कही है। कनिका ने लिखा, 'मुझे पता है कि मेरे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही कुछ लोगों ने कई तरह की अफवाहों को फैलाया। मैं अब इसलिए शांत नहीं थी क्योंकि मैं गलती थी, बल्कि मैं इंतजार कर रही थी कि लोगों के सामने खुद सच्चाई आ जाए। इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ देने वाले परिवार, दोस्त और सपोटर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद।'

उन्होने आगे लिखा, 'मैं अब आपको सच बताने जा रही हूं। मैं विदेश से लौटने के बाद जिनके भी कॉन्टैक्ट में थी चाहे यूके में, मुंबई में या फिर लखनऊ में उन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए और सबके टेस्ट नेगेटिव आए। 10 मार्च को यूके से भारत आने के बाद मेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। लेकिन मुझे किसी तरह की कोई एडवाइसरी नहीं दी गई थी। इस वजह से मैंने खुद को क्वारंटाइन में नहीं रखा।'

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कनिका कहती हैं कि इसके बाद मैंने डोमेस्टिक फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया, जहां कोई स्क्रीनिंग की सुविधा नहीं थी। 14-15 मार्च को मैंने दोस्तों के साथ लंच और डिनर किया। मैंने कोई पार्टी नहीं होस्ट की थी। इसके बाद 17-18 मार्च को मेरी तबीयत खराब होने लगी तो मुझे बताया गया कि मेरा टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि किसी इंसान को लेकर नेगेटिव बोलने से सच्चाई नहीं बदल सकती।'

Web Title: Coronavirus survivor Kanika Kapoor responds to allegations on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे