कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक रेलवे पुलिस कर्मी का तैयार किया खास भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अक्षय कुमार मिश्रा का बनाया भोजपुरी गीत "जन-जन कर्फ्यू लगाई हो, कोरोना तोहके जाई के पड़ी" लोगों को कोरोना वायरस जैसे जानलेवा वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है।
यह गीत सोशल मीडिया पर भी खासी धूम मचा रहा है। मिश्रा ने मंगलवार को 'भाषा' को बताया कि उन्होंने यह गीत खुद लिखा है और इसकी धुन एक लोकप्रिय भोजपुरी गीत से प्रेरित है। भोजपुरी गोरखपुर समेत पूर्वांचल के इलाकों में बहुतायत से बोली और समझी जाती है, इसलिए उन्होंने भोजपुरी बोली में ही इस गीत को रचने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह गीत लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता पैदा करेगा और अगर इससे थोड़ा सा भी अंतर पड़ा तो मुझे बहुत खुशी होगी।’’ बलिया जिले के रहने वाले मिश्रा पिछले चार साल से गोरखपुर में तैनात हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी यह कोशिश लोगों में इस संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी, साफ-सफाई और बंद के प्रति जागरूकता पैदा करेगी। इससे लोग अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित होंगे और इस जानलेवा बीमारी पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। मिश्रा की इस कोशिश को सोशल नेटवर्क पर खासा पसंद भी किया जा रहा है। उनके इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं।