अब 'पानीपत' पर विवाद! मराठा मोर्चा ने किया विरोध

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 23, 2019 08:22 AM2019-11-23T08:22:45+5:302019-11-23T08:22:45+5:30

हाल में 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद तो किया गया है, लेकिन ट्रेलर के वायरल होते ही कुछ कंट्रोवर्सी का सामना भी फिल्म मेकर्स को करना पड़ रहा है

Controversy over 'Panipat' now! Maratha Front protested | अब 'पानीपत' पर विवाद! मराठा मोर्चा ने किया विरोध

अब 'पानीपत' पर विवाद! मराठा मोर्चा ने किया विरोध

Highlightsपीरियड ड्रामा फिल्मों को लेकर विवाद अब आम हो गया है. संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सनोन स्टारर आगामी फिल्म 'पानीपत' को लेकर भी विवाद के सुर उठते दिख रहे हैं

पीरियड ड्रामा फिल्मों को लेकर विवाद अब आम हो गया है. हाल में अजय देवगन की 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के बाद अब संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सनोन स्टारर आगामी फिल्म 'पानीपत' को लेकर भी विवाद के सुर उठते दिख रहे हैं. हाल में 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद तो किया गया है, लेकिन ट्रेलर के वायरल होते ही कुछ कंट्रोवर्सी का सामना भी फिल्म मेकर्स को करना पड़ रहा है.

अलग-अलग संगठन फिल्म मेकर्स से इतिहास के पन्नों को बिना किसी नुकसान के बड़े पर्दे पर दिखाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर हाल में मराठा महासंघ के नेताओं ने मुंबई में 'पानीपत' के डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर के घर पर दस्तक दी. इसके अलावा एक अन्य मराठा संगठन समन्वय मराठा क्र ांति मोर्चा के नेता भी उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने आशुतोष से आग्रह किया कि फिल्म में इतिहास को जस का तस दिखाया जाए. इतिहास के साथ छेड़छाड़ उन्हें मंजूर नहीं है.

समन्वय मराठा क्र ांति मोर्चा के को-ऑर्डिनेटर विनय पवार ने बताया कि आशुतोष गोवारीकर ने हमें आश्वस्त किया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग पहले इतिहासकारों और इन ऐतिहासिक किरदारों के परिवार वालों को दिखाई जाएगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगला कदम उठाया जाएगा.

बहरहाल, आशुतोष गोवारीकर के घर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि 'पानीपत' सदाशिव राव भाऊ की अगुवाई में मराठा साम्राज्य के नेतृत्व और अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली की सेना के बीच लड़े गए युद्ध पर आधारित है. फिल्म में मोहनीश बहल और जीनत अमान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म आगामी 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Web Title: Controversy over 'Panipat' now! Maratha Front protested

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Panipatपानीपत