जैकलीन को भारत की पहली महिला सुपरहीरो बनाने का ठग सुकेश चंद्रशेखर ने किया था वादा, 500 करोड़ खर्च करने की कही थी बात
By अनिल शर्मा | Updated: December 21, 2021 15:51 IST2021-12-21T15:42:11+5:302021-12-21T15:51:20+5:30
सुकेश को पता था कि जैकलीन बॉलीवुड में काम की तलाश में हैं. और उसे लुभाने के लिए, उसने उससे वादा किया था कि वह उसके साथ भारत की पहली महिला सुपरहीरो परियोजना का निर्माण करेगा जिसमें हॉलीवुड वीएफएक्स कलाकार शामिल होंगे।

जैकलीन को भारत की पहली महिला सुपरहीरो बनाने का ठग सुकेश चंद्रशेखर ने किया था वादा, 500 करोड़ खर्च करने की कही थी बात
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आज इस मामले में नई जानकारियां सामने आई हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुकेश ने कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को लेकर 500 करोड़ में वुमन सुपरहीरो ट्रिलॉजी बनाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि इससे पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि ठग सुकेश ने अभिनेत्री को लुभाने के लिए कार, एक घोड़ा सहित लक्जरी सामान उपहार में दिया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि जालसाज ने जैकलीन से कथित तौर पर कहा कि वह उसके साथ 500 करोड़ रुपये की तीन-भाग वाली महिला सुपरहीरो परियोजना भी तैयार करेगा।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश को पता था कि जैकलीन बॉलीवुड में काम की तलाश में हैं। और अभिनेत्री को लुभाने के लिए उसने वादा किया था कि वह उसके साथ भारत की पहली महिला सुपरहीरो परियोजना का निर्माण करेगा जिसमें हॉलीवुड वीएफएक्स कलाकार शामिल होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन की तुलना एंजेलिना जोली से की थी। उसने जैकलीन से कहा था कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से मिलती-जुलती हैं और वह अपने इर्द-गिर्द बनी एक सुपरहीरो सीरीज की हकदार हैं। चंद्रशेखर वर्तमान में 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियोजन का सामना कर रहा है। उसने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया था कि उसने यूएस में रह रही फर्नांडीज की बहन गेराल्डिन को 150,000 डॉलर के बजाय 180,000 डॉलर ट्रांसफर किए थे।