ऋषि वाल्मीकि पर टिप्पणी मामला: राखी सावंत मांगी माफी,कहा- मेरे मन बहुत सम्मान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 28, 2018 03:55 AM2018-04-28T03:55:09+5:302018-04-28T03:55:09+5:30

पिछले साल राखी के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराने वाले अधिवक्ता नरेंदर आदिया भी इस मौके पर मौजूद थे।

Comment on Lord Valmiki: Rakhi Sawant demands forgiveness, my mind is very respected | ऋषि वाल्मीकि पर टिप्पणी मामला: राखी सावंत मांगी माफी,कहा- मेरे मन बहुत सम्मान

ऋषि वाल्मीकि पर टिप्पणी मामला: राखी सावंत मांगी माफी,कहा- मेरे मन बहुत सम्मान

लुधियाना, 28 अप्रैल। बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर पिछले साल भगवान वाल्मीकि के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने यहां वाल्मिकी समुदाय के कई लोगों की उपस्थिति में माफी मांगी। 

राखी ने समुदाय के लोगों से कहा कि भगवान वाल्मिकी के लिए मेरे मन बहुत सम्मान है। पिछले साल राखी के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराने वाले अधिवक्ता नरेंदर आदिया भी इस मौके पर मौजूद थे। नरेंदर ने दावा किया कि राखी ने अदालत में एक लिखित माफी मांगी है और सुनवाई की अगली तारीख 18 मई है। 

सूचना मिलने के बाद जब मीडिया के लोग पहुंचे तो पहले उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।  बाद में खुद राखी सावंत ने मीडिया के सामने ही भगवान वाल्मीकि जी की तस्वीर के आगे हाथ जोड़ कर और सिर झुका कर अपने कहे हुए आपत्तिजनक शब्दों के लिए माफी मांगी। 

बाद में वकील के साथ समझौते पेपर पर अपने दस्तखत किए। केस करने वाले वकील नरेंदर आदिया ने कहा की वह इस बात से पूरी तरह से सहमत और संतुष्ट हैं की राखी सावंत को अपनी गलती का अहसास हुआ है और उन्होंने इस बात को लेकर माफी भी मांग ली।
 

Web Title: Comment on Lord Valmiki: Rakhi Sawant demands forgiveness, my mind is very respected

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे