Baahubali 2 China Box Office Day 1 :चीन में अच्छी ओपनिंग, लेकिन सलमान की फिल्म से रह गई पीछे

By स्वाति सिंह | Published: May 5, 2018 03:23 PM2018-05-05T15:23:51+5:302018-05-05T18:20:02+5:30

फिल्म 'बाहुबली- 2' को प्री-टिकट सेल के तौर पर चीन में दो लाख 50 हजार डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली थी।

China Box Office Baahubali-The Conclusion: Rajamouli's Film not Beats other indian film on first day | Baahubali 2 China Box Office Day 1 :चीन में अच्छी ओपनिंग, लेकिन सलमान की फिल्म से रह गई पीछे

Baahubali 2 China Box Office Day 1 :चीन में अच्छी ओपनिंग, लेकिन सलमान की फिल्म से रह गई पीछे

बीजिंग, 5 मई: भारत में सुपरहिट होने के बाद अब बाहुबली - द कन्क्लूजन शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई है। चीन में भी बाहुबली 2 का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को चीन में 7000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। चीन बॉक्स ऑफ़िस पर बाहुबली - द कन्क्लूजन को पहले दिन 2. 43 मिलियन डॉलर मतलब लगभग 16 करोड़ 24 लाख रूपये की कमाई हुई है। इस फिल्म के 51 हजार 494 शोज़ हुए और चार लाख 84 हजार टिकट बीके थे। लेकिन वावजूद इसकी ओपनिंग उतनी नहीं रही है।  


खबरों की मानें तो फिल्म ने चीन में ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' से मुकाबला जीत लिया है, लेकिन वहीं सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' से अभी भी पीछे है। आमिर खान की 'दंगल' को वहां 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जिसकी कमाई लगभग 1300 करोड़ रुपए थी और सलमान की फिल्म को 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

ये भी पढ़ें: 102 नॉट आउट Vs एवेंजर Box Office Collection: इनफिनिटी वॉर ने दी अमिताभ-ऋषि की जोड़ी को पटखनी

बताया जा रहा था कि फिल्म 'बाहुबली- 2' को प्री-टिकट सेल के तौर पर चीन में दो लाख 50 हजार डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली थी। गौरतलब है कि बाहुबली 2 ने सबसे अधिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड का कायम किया था। इसके साथ ही यह 2017 की नंबर वन फ़िल्म रही है। इसके निर्देशक एसएस राजामौली हैं, वहीं इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गूबती, रम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी ने मुख्य किरदार में दिखें थे। 


ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 ने चीन में मचाया धमाल, पहले दिन ध्वस्त कर दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड

भारत में इस फिल्म ने पहले दिन (करीब 100 करोड़), पहले वीकेंड (200 करोड़ पार), हिन्दी में सबसे ज्यादा कमाई (500 करोड़ पार), ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई (200 करोड़ पार) और फिर लाइफटाइम कमाई (1000 करोड़ पार) के कितने ही रिकॉर्ड तोड़े। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सिनेमाघर में आकर देखा गया था। 
 

Web Title: China Box Office Baahubali-The Conclusion: Rajamouli's Film not Beats other indian film on first day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे