विक्की कौशल की 'छावा' की टीजर जारी हुआ, संभाजी महाराज की भूमिका में दिखेंगे, अक्षय खन्ना के लुक ने सबको चौंकाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 19, 2024 13:31 IST2024-08-19T13:28:59+5:302024-08-19T13:31:08+5:30

Chhava teaser OUT- विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विक्की ने वीर छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। टीजर को सबसे पहले स्त्री 2 की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया गया था।

Chhava teaser Vicky Kaushal as Chhatrapati Sambhaji Maharaj Akshaye Khanna as Mughal Emperor Aurangzeb | विक्की कौशल की 'छावा' की टीजर जारी हुआ, संभाजी महाराज की भूमिका में दिखेंगे, अक्षय खन्ना के लुक ने सबको चौंकाया

'छावा' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है

Highlightsविक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है विक्की ने वीर छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई हैविक्की ने अपने अभिनय से जान डाल दिया है और मराठा योद्धा की भूमिका में खूब जंचे हैं

Chhava teaser: विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विक्की ने वीर छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है।  टीजर को सबसे पहले स्त्री 2 की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया गया था।  टीजर में विक्की कौशल को मराठा सम्राट के रूप में एक दमदार भूमिका निभाते देखा जा सकता है। महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रमी पुत्र संभाजी के किरदार में विक्की ने अपने अभिनय से जान डाल दिया है और मराठा योद्धा की भूमिका में खूब जंचे हैं। 

टीजर में युद्ध के सीन को शानदार तरीके से फिल्माया गया है। बैकग्राउंड म्यूजिक से भी रोमांच पैदा होता है। अक्षय खन्ना निगेटिव किरदार में दिखे हैं। । छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की जटिल भूमिका निभाते दिखेंगे जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी, येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं। विक्की के सामने एक चुनौती बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह जैसी भूमिका से अलग दिखने की भी थी। उन्होंने कितना न्याय किया है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन टीजर कमाल का बना है।

फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। विक्की ने टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, स्वराज्य के रक्षक। धर्म के रक्षक। 

टीजर में सिर्फ कुछ सेकेंड के लिए नजर आए अक्षय खन्ना ने सबको चौंका दिया। वह फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। मिमी (२०२१) और लुका छुपी (२०१९) के लिए जाने जाने वाले लक्ष्मण उटेकर ने छावा का निर्देशन किया है।  उटेकर और विक्की कौशल इससे पहले ज़रा हटके ज़रा बचके (२०२३) में साथ काम कर चुके हैं। छावा एक ऐतिहासिक नाटक है जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर केंद्रित है। 

फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। नील भूपालम भी फिल्म में मुगल राजकुमार के रूप में दिखाई देंगे।

Web Title: Chhava teaser Vicky Kaushal as Chhatrapati Sambhaji Maharaj Akshaye Khanna as Mughal Emperor Aurangzeb

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे