बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से अधिक समय बीत चुका है। वहीं, अब सीबीआई ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में सीबीआई की एक टीम मुंबई में सुशांत मामले से जुड़े हर पहलू को अच्छे से जांच रही है। इसके साथ ही ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए एसआईटी ने 24 सवाल तैयार किए हैं। यही नहीं, एक्ट्रेस को कभी भी पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है।
रिपब्लिक की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही रिया से पूछताछ की जाएगी। रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों का ये भी कहना है कि उनसे 24 सवाल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी दोबारा पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ की जाएगी।
हालांकि, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मेवाती ने सीबीआई को बताया है कि जब रिया सुशांत की जिंदगी में आ गई थीं, तब उन्होंने सुशांत के साथ काम करना बंद किया था। वहीं, सीबीआई की एक टीम कोटक महिंद्रा बैंक भी सुशांत के सिलसिले में इन्क्वायरी करने गई थी। यहां टीम ने दिवंगत अभिनेता के बैंक स्टेटमेंट को भी देखा था।