फिल्म 'पद्मावत' में 300 कट्स की बात को प्रसून जोशी ने किया खारिज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 10, 2018 08:24 IST2018-01-09T19:15:41+5:302018-01-10T08:24:46+5:30

सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी ने मीडिया को बताया कि पद्मावति में कौन से 5 बदलाव करने के लिए कहे गये हैं।

CBFC chief Prasoon Joshi Rejects Reports Of 300 Cuts In Film Padmavat | फिल्म 'पद्मावत' में 300 कट्स की बात को प्रसून जोशी ने किया खारिज

फिल्म 'पद्मावत' में 300 कट्स की बात को प्रसून जोशी ने किया खारिज

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) प्रमुख प्रसून जोशी ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिनमें पद्मावती (अब पद्मावत) में 300 कट्स (बदलाव) का सुझाव देने का दावा किया जा रहा था।प्रसून जोशी ने मुंबई मिरर से कहा कि फिल्म का सिर्फ नाम चेंज किया गया है और इसमें पांच बदलाव करने के लिए कहा गया है। सीबीएफसी ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। मध्यकालीन कवि मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य पद्मावत पर आधारित कथा में दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ पर चढ़ाई करने का जिक्र है। महाकाव्य के अनुसार खिलजी ने चित्तौड़ के राजा रतन सिंह को युद्ध में हरा दिया तो उसके हाथों में पड़ने से बचने के लिए रानी पद्मावती ने जौहर कर लिया था। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने फिल्म को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है।

सीबीएफसी द्वारा सुझाए गये पांच बदलाव-

- फिल्म के शुरुआत में डिस्कलेमर चलाना होगा कि ये फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों की सत्यता का दावा नहीं करती।

- फिल्म का नाम 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' किया जाए।

- ये फिल्म सती प्रथा का समर्थन नहीं करती है। ऐसा डिस्कलेमर लिखा जाए।

- दीपिका पर फिल्माया गया गाना घूमर को सही तरीके से दिखाया जाए।

- फिल्म में कुछ जगह बताए गए ऐतिहासिक स्थलों जैसे महल, किला आदी के भ्रामक दृश्यों को संशोधित करने की जरूरत। 

राजस्‍थान में पद्मावती के रिलीज पर संशय

विवादों से घिरी फिल्‍म 'पद्मावत' की रिलीज डेट की घोषणा की जा चुकी है। यह फिल्म 26 जनवरी या फिर 9 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है, लेकिन अब खबर है कि 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म प्रेमियों के लिए बुरी खबर यह है कि इस फिल्‍म की रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही राजस्थान सरकार ने इसे राज्य में रिलीज न करने का फैसला किया है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को उदयपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केन्द्र सरकार को पहले ही इस विवादित फिल्म को राजस्थान में रिलीज न करने के लिए पत्र लिख चुकी हैं। मध्‍यप्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में इस फिल्म की रिलीज पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने साफ कर दिया है कि अगर इस फिल्म में विवादित अंश होंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Web Title: CBFC chief Prasoon Joshi Rejects Reports Of 300 Cuts In Film Padmavat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे