कंफर्म: 'बंटी और बबली 2' में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जगह लेंगे ये स्टार्स

By भाषा | Updated: December 18, 2019 17:28 IST2019-12-18T17:28:41+5:302019-12-18T17:28:41+5:30

यशराज फिल्‍म्‍स ने बंटी और बबली 2 की घोषणा करते हुए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस शरवरी की फोटो शेयर की है।

bunty aur babli-2 siddhant chaturvedi and sharvari will play bunty babli role | कंफर्म: 'बंटी और बबली 2' में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जगह लेंगे ये स्टार्स

कंफर्म: 'बंटी और बबली 2' में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जगह लेंगे ये स्टार्स

Highlights ‘बंटी बबली 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे इसका निर्देशन वरुण शर्मा करेंगे।

 यश राज फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘बंटी बबली 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन वरुण शर्मा करेंगे। शर्मा इससे पहले यश राज की ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं।

सिद्धांत चतुर्वेदी ने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में शानदार अभिनय के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की थी। वहीं शर्वरी इसके साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी। निर्देशक शर्मा ने कहा, ‘‘ फिल्म ‘गली बॉय’ से ही सिद्धांत सबकी नजरों में बने हुए हैं। हमें खुशी है कि वह बंटी का किरदार निभाएंगे। वह बेहतरीन अभिनेता हैं, आकर्षक हैं और किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं।’’ उन्होंने कहा कि शर्वरी एक बेहतरीन अदाकारा हैं।

शर्मा ने कहा ‘‘हम क्या कहना चाहते हैं यह समझने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।’’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म ‘बंटी बबली’ 2005 में आई थी, जिसमें बंटी का किरदार अभिषेक बच्चन और बबली का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया था। 

Web Title: bunty aur babli-2 siddhant chaturvedi and sharvari will play bunty babli role

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे